इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें संस्करण की तैयारियां शुरू हो चुकी है। मंगलवार यानी 15 नवंबर को सभी फ्रेंचाइजियों ने आईपीएल 2023 के लिए अपने रिलीज और रिटेन खिलाड़ियों का ऐलान कर दिया है। इसी बीच पंजाब किंग्स (PBKS) के पूर्व कप्तान मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को तगड़ा झटका लगा है।
प्रीति जिंटा की पंजाब किंग्स (PBKS) ने उन्हें आईपीएल 2023 (IPL 2023) से पहले रिलीज कर दिया है। पिछले साल आईपीएल में मयंक (Mayank Agarwal) टीम की उम्मीदों पर खरे नही उतर सके थे, जिसके चलते टीम ने उन्हें रिलीज करने का फैसला किया। आईपीएल 2022 में मजबूत टीम होने के बाद भी वह पंजाब किंग्स को फाइनल तक नही पहुंचा सके और फ्रेंचाइजी ने छठे स्थान पर रहकर सीजन खत्म किया।
जिसके बाद PBKS ने शिखर धवन को कप्तान बनाकर मयंक को रिलीज किया। वहीं अब टीम मिनी ऑक्शन में मयंक की रिप्लेसमेंट खोजने की कोशिश करेगी। तो आइए ऐसे में जानते हैं कि पंजाब किंग्स किन तीन खिलाड़ियों पर दांव खेल सकती है.....
IPL 2023: Mayank Agarwal की जगह PBKS इन 3 खिलाड़ियों पर लगा सकते है दांव
कैमरन ग्रीन
ऑस्ट्रेलिया टीम के हरफनमौला खिलाड़ी कैमरन ग्रीन इस समय शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2022 से पहले ही वह बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। वहीं हाल ही में भारतीय पिच पर उनका धमाल मचाता हुआ नजर आया था। उन्होंने जब कंगारू टीम विश्वकप से पहले भारतीय दौरे पर आई थी तब उन्होंने अपने बल्ले से गजब का प्रदर्शन कर फैंस को काफी प्रभावित किया था। ग्रीन शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी करने के साथ-साथ कातिलाना गेंदबाजी के लिए भी जाने जाते हैं। उनकी यही खूबी उन्हें क्रिकेट के इस छोटे फॉर्मेट में बेहद ही खास बनाती है। ऐसे में मयंक की अनुपस्थिति में पंजाब किंग्स ग्रीन पर दांव खेल सकती है।
टिम साइफ़र्ट
टिम साइफ़र्ट को पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख की राशि देखर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन उन्हें टूर्नामेंट में ज्यादा मुकाबले खेलने का मौका नही मिल पाया। जिसके बाद उन्हें आईपीएल 2023 से पहले डीसी ने रिलीज कर दिया। कीवी टीम का यह विकेटकीपर-बल्लेबाज ओपनर के साथ-साथ फिनिशर की भूमिका निभाने के लिए जाने जाते हैं। वहीं फैंस इन्हें ब्रेडन मैकुलम की कार्बन कॉपी भी कहते हैं। टिम के पास 360 डिग्री से बल्लेबाजी करने की काबिलियत है। ऐसे में पंजाब किंग्स मिनी ऑक्शन में उन पर दांव खेल सकती है।
बाबा इंद्रजीत
आईपीएल 2022 में कोलकाता का हिस्सा रहे बाबर इंद्रजीत का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। उन्हें केकेआर ने आईपीएल 2022 में 20 लाख रुपये में खरीदा था, लेकिन उन्हें पूरे सीजन ज्यादा मैच खेलने का मौका नही दिया गया। उन्हें श्रेयर अय्यर ने महज तीन ही मैच खेलने का अवसर दिया। जिसके चलते वह खुद को साबित करने में बहुत ही बुरी तरह फ्लॉप हुए।
इंद्रजीत टॉप ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी करने की काबिलियत रखते हैं। इसके अलावा वह पार्ट टाइम गेंदबाजी भी करते हैं। वहीं उन्होंने घरेलू क्रिकेट में कमाल का की बल्लेबाजी की है। ऐसे में वह आईपीएल 2023 में शिखर धवन के साथ पारी की शुरुआत करते नजर आ सकते हैं।