रॉबिन उथप्पा के संन्यास के बाद इन 3 खिलाड़ियों को टारगेट करेगी चेन्नई सुपर किंग्स, LSG के इस खिलाड़ी पर होगी धोनी की नजर!

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
robin uthappa

विश्व कप विजेता रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने बुधवार यानी 13 सितंबर को भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। इसी के साथ उन्होंने (Robin Uthappa) चेन्नई सुपर किंग्स का साथ भी छोड़ दिया है। सीएसके ने उन्हें (Robin Uthappa) अपने साथ साल 2021 में जोड़ा था। उन्होंने फ्रेंचाइजी के लिए 16 मुकाबलों में 345 रन बनाए हैं।

उन्होंने टीम के लिए कई जिताऊ पारियां खेली। रविंद्र जडेजा के बाद रॉबिन (Robin Uthappa) का सीएसके को अलविदा कहना किसी बड़े झटके से कम नहीं है। उनके संन्यास ने एमएस धोनी समेत फ्रेंचाइजी की परेशानी को और बड़ा दिया है। जडेजा के साथ-साथ चेन्नई अब उथप्पा (Robin Uthappa) के रिप्लेसमेंट की खोज में है।

फ्रेंचाइजी आगमी आईपीएल 2023 के लिए किसी ऐसे खिलाड़ी पर दांव लगाना चाहेगी जो उसको अगले साल टूर्नामेंट का खिताब जितवाने में योगदान दे। तो आइए इस आर्टिकल के जरिए जानते हैं कि कौन हो सकते हैं वे तीन खिलाड़ी जिनपर चेन्नई सुपर किंग्स दांव खेल सकती है और वे रॉबिन (Robin Uthappa) का रिप्लेस बन सकते हैं.....

CSK में Robin Uthappa की जगह ले सकते हैं ये 3 खिलाड़ी

बेन मैकडेर्मोट

Robin Uthappa

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाड़ी बेन मैकडेर्मोट का है। उन्होंने अपनी देश की जमीन पर ज्यादा टी20 मुकाबले नहीं खेले हैं, लेकिन उन्होंने इस साल आयोजित हुए द हंड्रेड में अपनी बल्लेबाजी से सबको काफी प्रभावित किया है। बेन ने 23 टी20 मुकाबलों में 15.82 के औसत से 269 रन बनाए हैं। वहीं, अगर बात द हंड्रेड में उनके प्रदर्शन की बात करें तो इसमें उन्होंने  पांच मैचों में 157 रन बनाए थे।

उन्होंने टूर्नामेंट में अपनी शानदार बल्लेबाजी से यह साबित किया कि अगर उन्हें मौका दिया जाए तो वे विरोधी टीम के गेंदबाजों के परखचे उड़ाने का दमखम रखते हैं। इसके अलावा वह आईपीएल जैसी लीग में खेलने की रुचि रखते हैं। ऐसे में चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2023 नीलामी में उनपर दांव लगाती हुई नजर आ सकती है।

मार्क चैपमैन

मार्क चैपमैन 

एक और नाम जो इस लिस्ट में शुमार है, वो है न्यूजीलैंड का सलामी बल्लेबाज मार्क चैपमैन। टी20 फॉर्मेट में इन दिनों वे गजब का प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अपनी टीम के लिए कई मुकाबलों में काफी शानदार प्रदर्शन किया है। कीवी टीम के इस सलामी बल्लेबाज ने अब तक 34 टी20 मुकाबले खेले हैं। जिसमें उन्होंने 25.07 की औसत से 702 रन बनाए हैं।

मार्क न्यूजीलैंड के साथ हांगकांग का भी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उन्होंने हांगकांग के लिए 19 मुकाबलों में 392 रन जोड़े हैं। टी20 फॉर्मेट में उनका जलवा गजब का रहा है। चाहे हांगकांग हो या न्यूजीलैंड, उन्होंने दोनों के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है। ऐसे में आईपीएल 2023 की नीलामी में चेन्नई इस बैटिंग ऑलराउंडर को हरी झंडी दिखा सकती है।

मनीष पांडे

Manish Pandey

आईपीएल 2022 में लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बने मनीष पांडे का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। आईपीएल में उनका प्रदर्शन हमेशा ही कमाल का रहा है। उन्होंने अपनी टीम के लिए खूब रन बटोरे हैं। हालांकि आईपीएल 2022 में वे एलएसजी के लिए कुछ खास नहीं कर पाए, जिस वजह से फ्रेंचाइजी उन्हें रिलीज करने का फैसला कर सकती है।

लिहाजा सीएसके इस मौके का फायदा उठाकर उनपर दांव लगा सकती है। पांडे ने मध्यक्रम में बल्लेबाज करते हुए 160 मुकाबलों में 121.52 स्ट्राइक रेट के साथ 3648 रन बनाए है। वह अपनी दमदार बल्लेबाजी के दम पर चंद ही गेंदों में खेल का रुख बदलने का जज्बा रखते हैं। ऐसे में चेन्नई इस खिलाड़ी को गंवाना नहीं चाहेगी।

chennai super kings csk manish pandey robin uthappa Mark Chapman Ben McDermott