"मैं विराट और पुजारा को तो...", जीत के बाद MOM मैच बने नेथन लियोन घमंड में हुए चूर-चूर ,भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ उगला जहर
Published - 03 Mar 2023, 07:36 AM

Table of Contents
इंदौर में हुए तीसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) भारतीय टीम की हार का सबसे बड़ा कारण साबित हुए। पहले दिन से ही वह रोहित शर्मा एंड कंपनी के लिए काल बनकर टूटे। उनके कातिलाना प्रदर्शन के बूते कंगारू टीम पहला और दूसरा मैच गंवाने के बाद तीसरे मुकाबले में शानदार जीत हासिल कर सकी। होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में ऑस्ट्रियाई टीम की 9 रन से जीत हुई। इस जीत के हीरो लियोन रहे। इसलिए उन्हें मैच खत्म होने के बाद 'प्लेयर ऑफ द मैच' के खिताब से नवाजा गया।
Nathan Lyon ने अपनी गेंदबाजी को लेकर दिया बयान
इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय टीम को शिकस्त देने के बाद पोस्ट सेरेमनी के दौरान नाथन लियोन को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब सौंपा गया। ये खिताब हासिल करने के बाद उन्होंने अपनी गेंदबाजी को लेकर कहा,
"ये टेस्ट सीरीज काफी यादगार रही है। लेकिन इंदौर में खेलना और टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करना मेरे लिए बहुत गर्व की बात थी। आज टीम को वहां पहुंचते देखना काफी खास है। मेरे पास बहुत विविधता नहीं है लेकिन मैं अपने सर्वश्रेष्ठ गेंद पर विश्वास जताता हूं और शायद मुझे इसका फ़ायदा मिलता है। अगर आप अपने पर विश्वास करते हैं तो आप बड़े से बड़े बल्लेबाज को चुनौती दे सकते हैं।"
विराट-पुजारा का विकेट हासिल कर खुश हुए Nathan Lyon
तीसरे टेस्ट मैच में नाथन ने भारतीय टीम के विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, रोहित शर्मा जैसे कई बड़े बल्लेबाजों का विकेट अपने नाम किया था। ये विकेट के लिए उन्होंने कहा,
"मुझे नहीं लगता कि भारतीय बल्लेबाजों को गेंदबाजी कर मैंने इसमें महारत हासिल की है। मैं बहुत भाग्यशाली रहा हूं कि मैं विराट और पुजारा जैसे बढ़िया बल्लेबाज़ों को चुनौती दे सकता हूं। मैं इस स्तर पर खुद को चुनौती देना पसंद करता हूं और इससे मुझे बड़ा रोमांच मिलता है।"
Nathan Lyon बने भारतीय बल्लेबाजों के लिए काल
इसी के साथ बता दें कि नाथन (Nathan Lyon) ने तीसरे मैच में भारी की कुल 11 विकेट हासिल किए। टीम इंडिया की पहली पारी में उन्होंने तीन खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा। उनके नाम चेतेश्वर पुजारा (1), रवींद्र जडेजा (4) और एस भरत (17) का विकेट रहा। इसके बाद दूसरी पारी में उन्होंने रोहित शर्मा (12), शुभमन गिल (5), चेतेश्वर पुजारा (59), रवींद्र जडेजा (7), केएस भरत (3), रविचंद्रन अश्विन (16), उमेश यादव (0) और मोहम्मद सिराज (0) का आउट किया। उनके इसी प्रदर्शन के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 9 विकेट से अपनी पहली जीत हासिल की। हालांकि, भारतीय टीम 2-1 से इस सीरीज में अब भी आगे है।
Tagged:
indian cricket team Virat Kohli Rohit Sharma ravindra jadeja ind vs aus IND vs AUS 3RD TEST Nathan Lyonऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर