इन 5 बड़े क्रिकेटर्स से भारतीय फैंस करते हैं सख्त नफरत, नंबर-1 की तो शक्ल भी नहीं चाहते देखना

author-image
Amit Choudhary
New Update
Indian Cricket Fans

भारत में क्रिकेट एक धर्म की तरफ है. भारतीय फैंस (Indian Cricket Fans) खिलाड़ियों को भगवान की तरह मानते हैं. भारत में विश्व के सभी खिलाड़ियों को काफी सम्मान दिया जाता है. वहीं भारतीय खिलाड़ी भी दुनिया के किसी भी कोने में जाती है, तो उनका काफी सम्मान किया जाता है.

हालांकि इस दौरान टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ियों का विपक्षी टीम के खिलाड़ियों के साथ कुछ टकराव भी हुए. इसमें से कुछ खिलाड़ियों के साथ विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि, भारतीय फैंस (Indian Cricket Fans) उन खिलाड़ियों को कभी माफ़ नहीं कर पायेंगे.

5 बड़े खिलाड़ी, जिनसे नफरत करते हैं भारतीय फैंस

1. एंड्रयू साइमंड्स

Indian Cricket Fans

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज खिलाड़ी एंड्रयू साइमंड्स (Andrew symonds) का भारतीय टीम के खिलाफ काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है. साइमंड्स और विवादों का हमेशा से एक गहरा नाता रहा है. उन्हें अक्सर मैदानों पर विपक्षी खिलाड़ियों के साथ भिड़ते हुए पाया गया है. इसी कड़ी वो कुछ मौकों पर भारतीय खिलाड़ियों से भी भिड़ गए. इनमें से कुछ विवाद इतना गहरा हो गया कि, साइमंड्स भारतीय फैन्स (Indian Cricket Fans) के नजर में हमेशा के लिए एक विलेन बनकर रह गए.

एंड्रयू साइमंड्स और हरभजन सिंह के बीच साल 2007 में ऑस्ट्रेलियाई दौरे के दौरान जबरदस्त विवाद देखने को मिला था. विश्व क्रिकेट ने इसे मंकीगेट विवाद का नाम दिया. इन सब चीजों के कारण एंड्रयू साइमंड्स को भारतीय फैंस पसंद नहीं करते.

2. रिकी पोंटिंग

Indian Cricket Fans

ऑस्ट्रेलिया के महान कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं, जिन्हें भारतीय फैंस (Indian Cricket Fans) बिलकुल पसंद नहीं करते. एक तो भारतीय टीम के खिलाफ उनके शानदार रिकॉर्ड और दूसरा टीम इंडिया को लेकर मैदान के रवैये के कारण उन्हें भारतीय फैंस के सबसे बड़े विलेन में से एक माना जाता है.

कई बार ऐसे मौके भी आए जब रिकी पोंटिंग ने भारत के खिलाफ मैच के दौरान भारतीय खिलाड़ियों से पंगा लिया था. मैदान पर रिकी पोंटिंग जिस तरह का रिएक्शन देते थे, उसे देखकर भारतीय प्रशंसकों के बीच उनके लिए काफी नफरत है.

3. एंड्रयू फ्लिंटॉफ

Indian Cricket Fans

इंग्लिश टीम के महान आलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff)  को मैदान पर भारतीय खिलाड़ियों के साथ कई बार दुर्व्यवहार करते हुए पाया गया है. सबसे पहले वो साल 2002 में भारतीय टीम के खिलाफ एक वनडे मैच में जीत के बाद मैदान में अपनी टी-शर्ट उतार कर चर्चा में आये थे. जिसका जवाब सौरव गांगुली (Saurav Ganguly) ने 2003 ट्राई सीरीज जीतकर लॉर्ड्स की बालकनी में अपनी टी-शर्ट लहराकर दिया था.

आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2007 के दौरान भारत बनाम इंग्लैड के मैच में भी युवराज सिंह (Yuvraj Singh) को एंड्रयू फ्लिंटॉफ (Andrew Flintoff) ने कुछ शब्द बोले थे, जिससे युवराज सिंह को गुस्सा आया था और उन्होंने उसके जवाब में स्टुअर्ट ब्रॉड के अगले ही ओवर में 6 छक्के लगा दिए. भारतीय फैंस (Indian Cricket Fans) फ्लिंटॉफ को बिल्कुल पसंद नहीं करते हैं.

4. जावेद मियांदाद

Indian Cricket Fans

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियांदाद (Javed Miandad) भी उन खिलाड़ियों की लिस्ट में आते हैं, जिनसे भारतीय फैंस (Indian Cricket Fans) काफी नफरत करते हैं. बाकी खिलाड़ियों की तरह ही इनका भी टीम इंडिया के खिलाफ काफी शानदार रिकॉर्ड रहा है. जावेद मियांदाद, भारत के खिलाफ मैचों में जरूरत से ज्यादा आक्रामकता दिखाते थे.

जावेद मियांदाद ने कई बार भारतीय खिलाड़ियों की मैदान पर नकल उतारकर उन्हें गुस्सा दिलाया है. वहीं, एक बार तो उन्होंने ये तक कह दिया था कि सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद लोग उन्हें भूल जाएंगे.

5. मुश्फिकुर रहीम

Indian Cricket Fans

बांग्लादेश के अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahman) से भी भारतीय फैंस (Indian Cricket Fans) काफी नफरत करते हैं. मुश्फिकुर रहीम के ऑनफील्ड व्यवहार के कारण उन्हें भारतीय फैंस द्वारा बिल्कुल भी पसंद नहीं किया जाता है.

मुश्फिकुर रहीम ने 2007 वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ एक अहम पारी खेलकर उसे टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था. वहीं, 2016 T20 World Cup में भारत जब सेमीफाइनल में हार गया तब उन्होंने भारत की हार पर खुशी जाहिर की थी. इतना ही नहीं 2018 निदाहास ट्रॉफी में उन्होंने भारत की हार के बाद नागिन डांस भी किया था, जिसे आज भी भारतीय फैंस नहीं भुला सके हैं.

team india yuvraj singh Ricky Ponting saurav ganguly Andrew Flintoff Andrew Symonds