संजय दत्त की टीम से खेलने वाले खिलाड़ी की हुई पाकिस्तान टीम में एंट्री, अब वहीं से खेलेगा इंटरनेशनल क्रिकेट
Published - 15 Jul 2025, 09:28 PM | Updated - 15 Jul 2025, 09:29 PM

Table of Contents
Sanjay Dutt : कई बॉलीवुड कलाकार फ्रैंचाइज़ी लीग के मालिक हैं। शाहरुख खान और जूही चावला केकेआर के मालिक हैं। प्रीति जिंटा पंजाब किंग्स की मालकिन हैं। इसी तरह, बॉलीवुड के खलनायक संजय दत्त भी एक टीम के मालिक हैं।
अब उनकी टीम का एक खिलाड़ी बहुत जल्द अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाला है। वह खिलाड़ी पाकिस्तान की ओर (Sanjay Dutt) से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करने वाला है। आइए जानते हैं कौन है यह खिलाड़ी।
Sanjay Dutt की टीम का एक खिलाड़ी पाकिस्तान की टीम में चुना गया
बता दें कि पाकिस्तान को अपने घर में बांग्लादेश के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। पीसीबी ने इस सीरीज के लिए सलमान अली आगा की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम की घोषणा कर दी है। इस दौरान अहमद दानियाल को भी मौका मिला है।
बता दें कि अहमद, संजय दत्त (Sanjay Dutt) के स्वामित्व वाली लंका प्रीमियर लीग में बी-लव कैंडी (कैंडी फाल्कन्स) का हिस्सा हैं। ज्ञात हो कि संजय ने उमर खान (ओके) और शेख मारवान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के साथ मिलकर यह टीम खरीदी है।
अहमद दानियाल को पहली बार मौका मिला
इसके अलावा, लंका प्रीमियर लीग में संजय दत्त (Sanjay Dutt)की टीम से खेलने वाले अहमद दानियाल के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने अब तक कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेला है। लेकिन उन्होंने लीग और घरेलू टी20 में काफी मैच खेले हैं।
इस दौरान उन्होंने 37 मैच खेले हैं और 31 की औसत और 8 की इकॉनमी से 36 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 28 रन देकर 4 विकेट लेना रहा है।
ये भी पढिए : मैनचेस्टर टेस्ट के लिए इंग्लैंड ने किया 14 सदस्यीय टीम का ऐलान, 8 साल बाद स्टार स्पिनर को मिला कमबैक का मौका
अहमद दानियाल पीएसएल में भी खेल चुके
इसके अलावा, संजय दत्त (Sanjay Dutt) की टीम का यह खिलाड़ी पाकिस्तान प्रीमियर लीग के हालिया सीज़न में भी खेला था। तब अहमद दानियाल पेशावर जाल्मी के लिए खेले थे। तब उन्होंने 4 मैच खेलते हुए कुल 6 विकेट लिए थे।
इस दौरान उनकी इकॉनमी 8 और औसत 22 रही। अहमद दानियाल के अलावा, सलमान मिर्ज़ा को भी पहली बार टीम में चुना गया है। ऐसे में, ये दोनों बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान के लिए पदार्पण कर सकते हैं।
20 जुलाई से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू होने वाली टी20 सीरीज के लिए पाकिस्तान का स्क्वाड
सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, अहमद दानियाल, फहीम अशरफ, फखर जमान, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, अब्बास अफरीदी, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद नवाज, साहिबजादा फरहान, सैम अयूब, सलमान मिर्जा, सूफियान मुकीम
पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का कार्यक्रम
मैच | तारीख | स्थान | समय (IST) |
पहला टी20 | 20 जुलाई, 2025 (रविवार) | शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका | शाम 5:30 बजे |
दूसरा टी20 | 22 जुलाई, 2025 (मंगलवार) | शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका | शाम 5:30 बजे |
तीसरा टी20 | 24 जुलाई, 2025 (गुरुवार) | शेर-ए-बांग्ला नेशनल क्रिकेट स्टेडियम, ढाका | शाम 5:30 बजे |
Tagged:
Pakistan Cricket Team Sanjay Dutt Ahmed Daniyalऑथर के बारे में

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर