शुरुआती 2 टी20 में फ्लॉप हुआ था ये खिलाड़ी, लेकिन कोच गंभीर अगले 3 टी20 में भी मौका देने की जिद्द पर अड़े
Published - 13 Dec 2025, 10:59 AM | Updated - 13 Dec 2025, 11:02 AM
Table of Contents
Gautam Gambhir : दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले दो टी 20 में ये खिलाड़ी कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए, लेकिन हेड कोच Gautam Gambhir अगले तीन T20 मैचों में भी उन्हें मौके देने पर कायम हैं।
अब तक के खराब प्रदर्शन के बावजूद, कोच गंभीर पर अपने पसंदीदी खिलाड़ियों को लगातार मौका देने का आरोप लगता रहा है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ चल रही 5 मैचों की टी20 सीरीज में Gautam Gambhir ने इन आलोचनाओं को एक बार फिर सही साबित किया है, तो आइए जानते हैं कौन है वो खिलाड़ी...
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खराब शुरुआत, फिर भी Gautam Gambhir दे रहे मौका
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि उपकप्तान शुभमन गिल हैं, जिनके लगातार फ्लॉप होने के बाद भी Gautam Gambhir मौका दिए जा रहे हैं।
गिल की मुश्किलें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले T20 से ही साफ दिख रही थीं। उन्होंने चौके के साथ अपना खाता खोला, लेकिन जल्द ही आउट हो गए, लुंगी एनगिडी की दूसरी ही गेंद पर कैच आउट हो गए।
दूसरे T20 में वापसी की उम्मीदें भी जल्दी ही खत्म हो गईं, क्योंकि गिल पहली ही गेंद पर आउट हो गए। पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर क्रीज पर आकर, उन्होंने एक बार फिर एनगिडी की गेंद पर स्लिप में कैच दे दिया।
दो मैच, दो सस्ते आउट, और बढ़ता दबाव - गिल की सीरीज की शुरुआत इससे खराब नहीं हो सकती थी। लेकिन शायद अतिरिक्त जिम्मेदारियों ने उनका बोझ बढ़ा दिया है।
ये भी पढ़ें- दूसरे टी20 की हार के बाद धर्मशाला टी20 के लिए टीम इंडिया की घोषणा, 4 फ्लॉप खिलाड़ी फिर दल में शामिल
सेलेक्शन पर बहस और सैमसन को बाहर करना
गिल का प्लेइंग XI में लगातार बने रहना बहस का मुद्दा बन गया है, खासकर इसलिए क्योंकि संजू सैमसन को हाल ही में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद टीम से बाहर रखा गया है।
कई फैंस और एक्सपर्ट्स का मानना है कि सैमसन को लंबा मौका मिलना चाहिए था, लेकिन Gautam Gambhir ने गिल को चुना है।
इस फैसले से गिल पर दबाव और बढ़ गया है, क्योंकि उनकी नाकामियों की तुलना सीधे सैमसन को बाहर किए जाने से की जा रही है, जिससे Gautam Gambhir के टीम सिलेक्शन में निष्पक्षता और निरंतरता पर सवाल उठ रहे हैं।
गिल के T20 आंकड़े सवालों के घेरे में
गिल ने एशिया कप 2025 के दौरान भारत के T20 सेटअप में वापसी की। तब से, उन्होंने 14 पारियां खेली हैं और एक भी अर्धशतक नहीं बनाया है। इन 14 पारियों में, गिल ने 23.90 की औसत से 263 रन बनाए हैं, जिसमें स्ट्राइक रेट 142.93 रहा है।
चिंता की बात यह है कि इस दौरान उन्होंने T20 इंटरनेशनल में अपना पहला डक भी बनाया है। हालांकि उनका स्ट्राइक रेट ठीक-ठाक है, लेकिन टॉप ऑर्डर में असरदार पारियों की कमी टीम के लिए एक बड़ी चिंता का विषय रही है।
गिल को Gautam Gambhir और कितने मौके देंगे?
T20 वर्ल्ड कप नजदीक आ रहा है, और भारत के पास अपनी टीम फाइनल करने के लिए सिर्फ आठ मैच बचे हैं। इस दौरान गिल का सबसे बड़ा स्कोर भी भरोसेमंद नहीं रहा है, और बार-बार की नाकामियां महंगी साबित हो सकती हैं।
अगर वह एक या दो और मैचों में फेल होते हैं, तो टीम में उनकी जगह खतरे में पड़ सकती है। हालांकि गंभीर का समर्थन गिल की काबिलियत पर भरोसा दिखाता है, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार खराब प्रदर्शन के लिए बहुत कम जगह होती है।
अगले कुछ मैच यह तय करने में अहम होंगे कि गिल भारत के T20 वर्ल्ड कप प्लान का हिस्सा बने रहते हैं या उनकी जगह किसी और फॉर्म में चल रहे खिलाड़ी को मौका मिलता है।
ये भी पढ़ें- बचे हुए 3 टी20 मुकाबले के लिए कोच गंभीर ने चुन ली 15 सदस्यीय टीम इंडिया, फ्लॉप खिलाड़ी कप्तान-उपकप्तान
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।