'वो टीम के लिए नहीं अपने लिए...', विराट कोहली के शतक पर अब चेतेश्वर पुजारा का फूटा गुस्सा, दे दिया खून खौला देने वाला बयान

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Play for your team not for a century Cheteshwar Pujara gave a big statement on Virat Kohli

टीम इडिया के स्टार बल्लेबाज चतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इन दिनों टीम का हिस्सा नहीं है. लेकिन वह वह अपने एक बयान की वजह से सुर्खियों में आ गए हैं. भारतीय टीम ने बांग्लादेश को हराकर विश्व कप 2023 में लागातार चौथी जीत हासिल की थी. इस मुकाबले में विराट कोहली (Virat Kohli) ने शतकीय पारी खेलकर भारत को जीत दिलाई, विराट की इस 48वीं सेंचुरी के बाद फैंस काफी खुस नजर आए. मगर पुजारा ने विराट की शतकीय पारी पर सवाल खड़े कर दिए.

Cheteshwar Pujara ने विराट की सेंचुरी पर साधा निशाना

cheteshwar pujara county stint will keep me in good stead when india faces england cheteshwar pujara

भारत और बांग्लादेश के बीच विश्व कप का 17वां मुकाबला खेला गया था. इस मैच में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 256 रन बनाए, जवाब में भारत यह लक्ष्य 41.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. इस मुकाबले में विराट कोहली ने 97 गेंदों में नाबाद 103 रन बनाएं. उन्होंने शतक पूरा करने के लिए अंत में 20 गेंदों में 8 गेंदे ड्रॉट खेली. नॉन स्ट्राइक पर खड़े केएल राहुल ने कोहली के शतक के लिए रन लेने से भी मना कर दिया. उनके इस रवैये से चतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) खुश नहीं दिखे. उन्होंने विराट के शतक पर सवाल खड़ करते हुए कहा,

"मैं भी चाहता था कि विराट कोहली वो शतक बनाएं. लेकिन आपको ये ध्यान रखना होगा, आप खेल को जल्द से जल्द खत्म करना चाहते हैं. आप चाहते हैं कि आपका नेट रन रेट शीर्ष पर हो. यदि आप ऐसी स्थिति में हैं जहां आप नेट रन रेट के लिए लड़ रहे हैं, तो आप पीछे मुड़कर नहीं कहना चाहेंगे कि आप ऐसा कर सकते थे."

टॉप-5 रन स्कोरर में है विराट कोहली का नाम

Virat Kohli

विराट कोहली (Virat Kohli) विश्व कप में अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. उनके बल्ले से निरंतर रन देखने को मिल रहे हैं. विराट कहोली ने विश्व कप में 5 मुकाबले खेले हैं. जिसमें 118 की शानदार औसत से 354 रन बनाए हैं. वह विश्व कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में टॉप पर है. जबकि रोहित शर्मा भी उनसे ज्यादा पीछ नहीं है. उन्होंने 5 मैचों में 311 रन बनाए हैं. तीसरे पायदान पर पाकिस्तान विकेटकीपर रिजवान है.

यह भी पढ़ेजीत का पंच लगाने के बाद आई बुरी खबर, रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ हुए बाहर, अब ये खिलाड़ी करेगा भारत की कप्तानी!

Virat Kohli team india cheteshwar pujara World Cup 2023