भारतीय टीम के होटल से कुछ दूर पर क्रैश विमान मैदान में गिरा, खिलाड़ियों ने भागकर बचाई जान
Published - 15 Nov 2020, 05:55 AM

Table of Contents
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है जहां वह फिलहाल सिडनी ओलिंपिक पार्क होटल में क्वारंटाइन है। भारतीय खिलाड़ी क्वारंटाइन के साथ-साथ ट्रेनिंग भी शुरू कर चुके हैं। पिछले दिन बीसीसीआई द्वारा जारी की गई कुछ पिक्चर्स में भारतीय खिलाड़ी ट्रेनिंग करते नजर आए। इसी क्रम में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के होटल के लगभग 30 किलोमीटर दूर एक बड़ा हादसा हुआ जिसमें एक प्लेन क्रैश हो गया और मैदान पर गिरा।
टीम इंडिया के होटल के 30 किलोमीटर दूर हुआ बड़ा हादसा
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के होटल से लगभग 30 किलोमीटर दूर क्रोमर पार्क कि मैदान पर अचानक एक दुर्घटनाग्रस्त विमान नीचे गिरा। जिसे देखकर मैदान पर चल रहे मैच के खिलाड़ी और फुटबॉल के खिलाड़ियों में अफरा-तफरी मच गई और वह यह देखकर तुरंत भागे।
इस घटना की पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए क्रिकेट की एक प्रचलित वेबसाइट (स्टंप डॉट को डॉट एनजेड) ने क्रोम क्रिकेट क्लब के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ग्रेग रोलिंस से बातचीत की जिसमें उन्होंने बताया कि जब प्लेन क्रैश होकर मैदान पर गिरा उस समय का क्या नजारा था।
क्रिकेट क्लब के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट ने बताया क्या था नजारा
क्रिकेट क्लब के वाइस प्रेसिडेंट ने बताया कि यह विमान एक फ्लाइंग स्कूल का था जोकि इंजन खराब होने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हो गया और मैदान पर आ गिरा जिस समय यह विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ उस दौरान मैदान पर स्थानीय खिलाड़ियों द्वारा क्रिकेट और फुटबॉल खेले जा रहे थे।
उन्होंने बताया कि जहां पर विमान गिरा वहां पर कुछ खिलाड़ी थे मैं उन पर चिल्लाया मैंने कहा भागो और उन्होंने भागना शुरू कर दिया। प्राप्त खबरों के अनुसार विमान में 2 लोग काफी चोट के बावजूद बचने में सफल रहे वही मैदान का कोई खिलाड़ी इसमें चोटिल नहीं हुआ। सभी खिलाड़ी सही सलामत विमान के नीचे गिरने से पहले मैदान से बाहर चले गए थे।
शनिवार को भारतीय खिलाड़ियों का हुआ कोविड-19 टेस्ट
वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की बात करें तो शनिवार को सभी भारतीय टीम के खिलाड़ी और सहयोगी स्टाफ का कोरोना टेस्ट हुआ जिसमें सभी नेगेटिव पाए गए। रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद खिलाड़ियों ने शनिवार से ही अभ्यास शुरू कर दिया। बीसीसीआई द्वारा ट्विटर पर शेयर किए गए पिक्चर में कुछ खिलाड़ी मैदान पर अभ्यास करते नजर आए वहीं कुछ खिलाड़ियों ने जिम में पसीना बहाया।
Tagged:
भारतीय क्रिकेट टीम टीम इंडिया बीसीसीआई