IPL 2025 के प्लेऑफ में इन 4 टीमों की जगह पक्की, RCB और PBKS में से ये टीम बाहर, मुंबई ने जीत के बाद किया कंफर्म
Published - 24 Apr 2025, 11:28 AM

Table of Contents
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के आधे से ज्यादा मैच खेले जा चुके हैं। जिसके बाद अब प्वाइंट्स टेबल के समीकरण प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली टीमों की ओर इशारा करने लगे हैं। सनराइडर्स हैदराबाद के खिलाफ मुंबई इंडियंस ने सीजन की लगातार चौथी जीत हासिल की है। जिसके बाद प्वाइंट्स टेबल की सूरत पूरी तरह से ही बदल गई है। मुंबई ने टॉप-4 में एंट्री कर ली है। कौन सी 4 टीमें प्ले-ऑफ में पहुंचती नजर आ रही है। रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच किस टीम को टॉप-4 में जगह मिलने वाली है, समीकरण क्या कह रहे हैं, जानिए पोस्ट में...
IPL 2025: प्ले-ऑफ में पहुंचेगी ये 4 टीमें
इंडियन प्रीमियर लीग के 41 मैच संपन्न होने तक गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल की टॉपर बनी हुई है। बीती रात मुंबई इंडियंस द्वारा सनराइजर्स हैदराबाद को हराने के बाद प्वाइंट्स टेबल की सूरत बदल गई है। गुजरात टाइटंस ने अब तक 8 मैच खेल लिए हैं, जिसमें टीम को 6 मैचों में जीत मिली है। 12 अंक के साथ +1.104 नेट रनरेट के साथ शुभमन गिल की गुजरात टाइटंस नंबर-1 पर है। दिल्ली कैपिटल्स ने भी अब तक सीजन में 8 मैच खेले हैं, जिसमें अक्षर पटेल की टीम ने भी 6 मैच जीते हैं, लेकिन टीम का नेट रन रेट (+0.657) होने के चलते टीम दूसरे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस 5 मैचों में जीत के बाद 10 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर है।
जानिए RCB और PBKS में से कौन सी टीम पहुंचेगी टॉप-4 में?
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मौजूदा समय में आईपीएल (IPL 2025) में 5 जीत के 10 अंक के साथ चौथे पायदान पर है। वहीं, श्रेयस अय्यर की पंजाब किंग्स ने भी 5 मैचों में 10 अंक प्राप्त किए हैं, लेकिन टीम का नेट रन रेट आरसीबी से कम है। जिसकी वजह से पंजाब किंग्स पांचवे स्थान पर खिसक गई है। इसके बाद लखनऊ सुपर जायंट्स 6वें स्थान पर, कोलकाता नाइट राइडर्स 7वें स्थान पर, राजस्थान रॉयल्स 8वें स्थान, सनराइजर्स हैदराबाद 9वें स्थान पर और चेन्नई सुपर किंग्स 10वें पायदान पर है।
प्ले-ऑफ में पहुंचने के लिए चाहिए होंगी 8 जीत
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच प्वाइंट्स टेबल में टॉप-4 में पहुंचने की चुनौती है। दोनों ही टीमों के पास 10-10 अंक हैं। दोनों ही टीमों ने 8-8 मैच खेल लिए हैं। अब टूर्नामेंट में आरसीबी और पंजाब के खाते में 6-6 मैच खेलना बाकी है। बीते साल 14 अंक वाली टीम ने प्ले-ऑफ में अपनी जगह बनाई थी। यानी कि अगर इन दोनों टीमों को टॉप-4 में जगह हासिल करनी है, तो अभी दो मैच जीतने होंगे। हालांकि, ये भी कहा जा सकता है कि ये दोनों ही टीमें दो से ज्यादा मैच जीत सकती हैं, ऐसे में अब जो भी टीम ज्यादा अंक हासिल रहेगी, प्ले-ऑफ का टिकट जीत जाएगी। दोनों ही टीमों का आंकलन करें, तो पंजाब किंग्स आरसीबी से ज्यादा बेहतर दिखाई दे रही है। ऐसे में मुमिकन है कि आरसीबी पिछले साल की तरह ही इस बार भी चौथे स्थान पर क्वालिफाई कर सकती है।
ये भी पढ़ें- भज्जी-रैना से लेकर सहवाग समेत इन दिग्गजों ने सचिन तेंदुलकर के जन्मदिन को बनाया खास, स्पेशल अंदाज में दी शुभकामनाएं