वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज में इन 3 खिलाड़ियों की पक्की हुई जगह, मौका देने को मजबूर हुए गौतम गंभीर
Published - 19 Sep 2025, 04:47 PM | Updated - 19 Sep 2025, 11:36 PM

Table of Contents
West Indies Test Series: भारतीय क्रिकेट टीम अगले महीने की शुरुआत में ही वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। इंग्लैंड में सीरीज 2-2 की बराबरी पर समाप्त करने के बाद कप्तान शुभमन गिल और कोच गौतम गंभीर इस घरेलू सीरीज की जीतने की कोशिश करेंगे।
भारत में आयोजित होने वाली दो मैचों की इस टेस्ट श्रृंखला में टीम इंडिया की स्क्वाड में तीन भारतीय खिलाड़ियों को मौका मिलना तय माना जा रहा है। वेस्टइंडीज (West Indies Team) के खिलाफ इन तीन खिलाड़ियों की जगह पक्की है। इन तीनों के प्रदर्शन के चलते अब गौतम गंभीर इन्हें मौका दे सकते हैं।
देवदत्त पडिक्कल
टीम इंडिया के बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) मौजूदा समय में इंडिया ए के खिलाफ जारी अनऑफिशियल टेस्ट मैच का हिस्सा हैं। जहां पर उन्होंने 150 रनों की धमाकेदार पारी खेलकर टेस्ट टीम में वापसी की दावेदारी पेश की है। हाल ही में दलीप ट्रॉफी टूर्नामेंट में भी खिलाड़ी ने हाफ सेंचुरी लगाई थी। जिसके बाद माना जा रहा है कि देवदत्त पडिक्कल को गौतम गंभीर आगामी वेस्टइंडीज सीरीज (West Indies Test Series) में मौका दे सकते हैं।
आईपीएल 2025 में देवदत्त पडिक्कल अच्छी लय में बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन फिर हैम्स्ट्रिंग इंजरी की वजह से वो सीजन से बाहर हो गए। दलीप ट्रॉफी में कमबैक कर खिलाड़ी ने सेमीफाइनल में शतक जड़ा था। अब उन्होंने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 281 गेंदों का सामना करते हुए 150 रन बना दिए हैं। इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का भी लगाया है।
ध्रुव जुरेल
भारतीय खिलाड़ी ध्रुव जुरेल को भी गौतम गंभीर वेस्टइंडीज (West Indies) के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज में मौका दे सकते हैं। ध्रुव जुरेल ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ अनऑफिशियल टेस्ट सीरीज में 140 रनों की धमाकेदार पारी खेली है। उन्होंने 197 गेंदों पर 140 रन बनाए हैं। जिसमें 13 चौके और 5 छक्के शामिल हैं। खिलाड़ी को इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में भी एक ही मैच खेलने का मौका मिला था।
जबकि, ध्रुव जुरेल ने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो अनऑफिशियल मैचों की चार पारियों में से तीन में हाफ सेंचुरी लगाई थी। उन्होंने पिछले मैचों में अच्छा परफॉर्म किया है। जिसके बाद माना जा रहा है कि गौतम गंभीर खिलाड़ी को आगामी टेस्ट सीरीज में मौका दे सकते हैं। ध्रुव जुरेल को टेस्ट स्क्वाड में मौका मिलना तय माना जा रहा है।
अभिमन्यु ईश्वरन
भारतीय टीम के खिलाड़ी अभिमन्यु ईश्वरन को भी गौतम गंभीर वेस्टइंडीज टेस्ट सीरीज (West Indies Test Series) में मौका दे सकते हैं। अभिमन्यु ईश्वरन पिछली कुछ सीरीज से टेस्ट टीम की स्क्वाड का हिस्सा हैं। लेकिन उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला है। उन्होंने इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ भी अच्छा प्रदर्शन किया था और अब ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ जारी टेस्ट सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने 44 रनों की सधी हुई पारी खेलकर टीम को अच्छी शुरुआत दी थी।
अभिमन्यु ईश्वरन पिछली कई टेस्ट सीरीज से स्क्वाड का हिस्सा रह रहे हैं। उनके घरेलू सीजन में अच्छा परफॉर्म करने के बाद भी खिलाड़ी को अब तक डेब्यू का मौका नहीं मिला है। लेकिन अब घरेलू मैदान पर वेस्टइंडीज के खिलाफ होने वाली टेस्ट श्रृंखला में उन्हें स्क्वाड के साथ ही प्लेइंग-11 में भी जगह मिल सकती है। अपने देश में ही अभिमन्यु ईश्वरन अपना टेस्ट ड्रीम डेब्यू कर सकते हैं।
West Indies के खिलाफ भारतीय टीम का शेड्यूल-
टेस्ट | तारीख | वेन्यू |
पहला टेस्ट | 2-6 अक्टूबर | नरेंद्र मोदी स्टेडियम |
दूसरा टेस्ट | 10-14 अक्टूबर | अरुण जेटली स्टेडियम |
डिसक्लेमर- वेस्टइंडीज (India vs West Indies) के खिलाफ अभी टीम का ऐलान नहीं हुआ है। इन तीनों खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने के बाद कहा जा रहा है कि उन्हें टीम में स्थान मिल सकता है।
ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं त्योहार है। जिसका जश्न मैंने बचपन में कई बार देखा, लेकिन इसमें शामिल साल 2... रीड मोर