जब GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह दिग्गज भारतीय क्रिकेटर
Published - 30 Dec 2017, 05:33 PM

भारतीय टीम के लकी बॉय कहे जाने वाले पीयूष चावला इन दिनों भारतीय टीम में वापसी की तैयारियों में लगे हुए हैं. पीयूष चावला को भारतीय टीम का लकी बॉय इसलिए कहा जाता हैं, क्योंकि जब जब भारतीय टीम ने कोई बड़ा ख़िताब जीता हैं, तब तब लेग ब्रेक स्पिन गेंदबाज़ पीयूष चावला टीम के साथ रहे हैं.
यह भी देखे : PHOTOS: क्या आपने देखी हैं गंभीर, हरभजन, युवराज की खुबसूरत और ग्लैमरस सालियों की तस्वीरें
पीयूष चावला, ये वो नाम हैं जिसकी एक समय भारतीय टीम में धूम मची हुई थी, लेकिन क्या आपने सुनी हैं, पीयूष चावला की लव स्टोरी. नहीं ना जिम में वर्कआउट के दौरान प्यार हो जाना बहुत कम लोगों ने सुना होगा पर भारतीय क्रिकेट टीम के पीयूष चावला, वर्कआउट के दौरान ही एक लड़की के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गये थे.
आइये डालते हैं एक नज़र पीयूष चावला की प्रेम कहानी पर-
पीयूष चावला अपने पड़ोस में रहने वालीं अनुभूति चौहान पर फिदा हो गए थे. मुरादाबाद में पीयूष और अनुभूति पड़ोसी थे. दोनों लंबे समय से एक दूसरे को जानते थे और यही से दोस्ती प्यार में बदल गयी.
पीयूष चावला ने अनुभूति चौहान के कारण उसी जिम में जाना शुरू कर दिया था, जहां वो जाया करती थी.
अनुभूति एक MBA ग्रेजुएट हैं, जबकि पीयूष चावला एक बड़े भारतीय खिलाड़ी हैं.