एशिया कप 2023 में अचानक हुई पीयूष चावला की एंट्री, इन खिलाड़ियों को भी मिली जगह

author-image
Nishant Kumar
New Update
Piyush Chawla to be part of commentary panel in asia cup 2023

Piyush Chawla: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) का आगाज 30 अगस्त से होगा। ये टूर्नामेंट से संयुक्त रूप से श्रीलंका और पाकिस्तान में होगा। इस टूर्नामेंट के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली। टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 6 टीमों में से 3 ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। बता दें कि पाकिस्तान, नेपाल और बांग्लादेश ने अपने दल का ऐलान कर दिया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी जल्द इस टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान करेगा। टीम इंडिया के दल के ऐलान से पहले भारतीय दिग्गज खिलाड़ी पीयूष चावला (Piyush Chawla) की एशिया कप में एंट्री हो गयी है।

Asia Cup 2023 में हुई पीयूष चावला की एंट्री

publive-image

हालांकि पीयूष चावला (Piyush Chawla) इस दौरान अपने खेल का नहीं बल्कि अपनी कमेंट्री का जलवा दिखाएंगे। एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023)के लिए स्टार स्पोर्ट्स चैनल ने कमेंट्री पैनल में हिस्सा लेने वाले दिग्गजों का लिस्ट जारी की। इसमें भारत के पूर्व खिलाड़ियों को तरजीह मिली है. पहले नंबर पर पूर्व भारतीय क्रिकेटर और कमेंटेटर रवि शास्त्री का नाम है।

इनमें गंभीर, हरभजन सिंह, इरफान पठान, पीयूष चावला और संजय बांगर शामिल हैं। इसके साथ ही कमेंट्री पैनल में संजय मांजरेकर, मोहम्मद कैफ, दीप दासगुप्ता, मोहम्मद कैफ, आदित्य तारे और रजत भाटिया को भी शामिल किया गया है।

इन विदेशी खिलाड़ियों को भी किया गया शामिल

Piyush Chawla

एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए कमेंट्री पैनल में पीयूष चावला (Piyush Chawla) और भारतीय खिलाड़ियों के अलावा पाकिस्तान, जिम्बाब्वे, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटरों को भी शामिल किया गया है। इनमें पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम और वकार यूनिस का नाम शामिल है.

इस लिस्ट में आमिर सोहेल और बाजिद खान भी शामिल हैं। जिम्बाब्वे के पूर्व खिलाड़ी और पूर्व कोच एंडी फ्लावर भी इंग्लिश कमेंट्री पैनल में हैं। इसके अलावा, श्रीलंका से पूर्व क्रिकेटर मारवान अटापट्टू, पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर मैथ्यू हेडन, इंग्लैंड के डोमिनिक कॉर्क भी इस सूची में शामिल हैं।

Asia Cup 2023 के लिए टीम-

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, फखर जमान, इमाम-उल-हक, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, तैयब ताहिर, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, उसामा मीर, फहीम अशरफ, हारिस रऊफ .मोहम्मद वसीम जूनियर, नसीम शाह, शाहीन अफरीदी।

बांग्लादेश: शाकिब अल हसन (कप्तान), लिटन दास, तंज़ीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो, तौहीद हृदयोय, मुश्फिकुर रहीम, मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, हसन महमूद, मेहेदी हसन, नसुम अहमद, शमीम हुसैन, आसिम हुसैन . , मुश्फिकर रहमान। , शोरफुल इस्लाम, इबादोत हुसैन, मोहम्मद नईम।

नेपाल: रोहित पौडेल (कप्तान), कुशल भुर्टेल, आसिफ शेख, भीम शार्की, कुशल मल्ला, आरिफ शेख, दीपेंद्र सिंह आयरे, गुलशन झा, सोमपाल कामी, करण केसी, संदीप लामिछाने, ललित राजबंशी, एकशा जीसी, मौसम धक्कल, संदीप जोरा किशोर महतो, अर्जुन साउद.

ये भी पढ़ें: विदेशी टीम के कप्तान बनते ही सुरेश रैना ने रचा इतिहास, 48 से अपनी टीम को दिलाई ऐतिहासिक जीत

team india piyush chawla asia cup 2023