World Cup 2023: भारत की मेजबानी में होने वाले विश्वकप 2023 को लेकर मंथन शुरू हो चुका है। क्रिकेट के इस दंगल को शुरू होने में अब सिर्फ 38 दिनों का समय शेष है। तमाम टीवी चैनल, अखबार, वेबसाइट और अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर इस समय सिर्फ एक ही सवाल कौंधता हुआ नजर आ रहा है कि आखिर वो कौन से 15 खिलाड़ी होंगे जो विश्वकप 2023 में 140 करोड़ भारतीयों की चैंपियन बनने की उम्मीद का दमखम रखते हैं। इस बीच वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) की एक ऐसी टीम सामने आई है, जिसमें श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
इस दिग्गज ने चुनी World Cup 2023 की टीम
विश्वकप 2023 (World Cup 2023) में भारत किन 15 खिलाड़ियों के साथ उतरने वाला है इसको लेकर रोजाना ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स व अन्य चैनल विशेषज्ञों के साथ बहस करते हैं। अबतक रवि शास्त्री, श्रीकांत, संजय बांगर जैसे दिग्गजों ने वर्ल्ड कप 2023 की अपनी-अपनी टीम का चयन किया है। इसी कड़ी में अब एक और नाम दिग्गज लेग स्पिनर पीयूष चावला का भी जुड़ गया है, पीयूष चावला ने स्टार स्पोर्ट्स के माध्यम पर चर्चा करते हुए चौंकाने वाली टीम का चुनाव किया है, क्योंकि उनकी टीम में से कई बड़े नाम नदारद है।
यह भी पढ़ें - सूर्यकुमार यादव और उनकी पत्नी के रिश्ते में आई दरार, टीम इंडिया का ये खिलाड़ी है जिम्मेदार, खुद सूर्या ने किया खुलासा
पीयूष चलवा ने 3 बड़े दिग्गजों को किया बाहर
दरअसल, पीयूष चावला ने जो टीम चुनी है उसमें उन्होंने नंबर-4 के सबसे बड़े दावेदार श्रेयस अय्यर को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इसके अलावा एशिया कप 2023 में बैकअप विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम इंडिया के साथ ट्रैवल करने वाले संजु सैमसन को भी पीयूष चावला ने अंतिम 15 में जगह नहीं दी है।
इस बीच सबसे बड़ा हैरानी वाला नाम जो स्पिन गेंदबाज ने बाहर किया है वो ऑल राउंडर अक्षर पटेल का है। अबतक लगभग हर क्रिकेट पंडित की टीम में अक्षर पटेल ने सीधा जगह बनाई है। लेकिन पीयूष ने उनकी जगह युजवेन्द्र चहल को शामिल किया है। इसके साथ अब तक एक भी वनडे मैच नहीं खेलने वाले तिलक वर्मा को भी उन्होंने अपनी टीम में शामिल किया है।
पीयूष चावला के द्वारा चुनी गई World Cup 2023 की 15 सदस्यीय टीम
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, युजवेन्द्र चहल।
यह भी पढ़ें - संजू-ईशान या केएल राहुल, कौन होगा एशिया कप 2023 में भारत का विकेटकीपर, कोच ने किया खुलासा