IPL 2026 से पहले पीयूष चावला की फिर हुई बल्ले बल्ले, मुंबई नहीं बल्कि इस फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम में किया शामिल

Published - 01 Oct 2025, 10:38 AM | Updated - 01 Oct 2025, 10:50 AM

Piyush Chawla

Piyush Chawla: आईपीएल 2026 का सीजन शुरू होने में अभी काफी वक्त बाकी है। लेकिन उससे पहले मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेलने वाले स्टार खिलाड़ी ने एक नई टीम से खेलने का फैसला कर लिया है। दरअसल, मुंबई इंडियंस की टीम के लिए खेलने वाले पीयूष चावला (Piyush Chawla) आपको मुंबई इंडियंस नहीं बल्कि अब एक नई टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे। आखिर वह कौन सी टीम है चलिए आपको बताते हैं।

आईपीएल 2026 से पहले Piyush Chawla ने बदली टीम

भारतीय टीम के पूर्व स्टार लेग स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) का आईपीएल में सफर काफी शानदार रहा है। चावला ने आईपीएल में कई टीमों के लिए अलग-अलग सीजन में खेल चुके हैं। साल 2014 में कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम की ओर से खेलते हुए उन्होंने आईपीएल की ट्रॉफी भी जीती थी।

पीयूष चावला (Piyush Chawla) की अब एक बार फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में वापसी हो गई है। लेकिन इस बार वह आईपीएल में खेलते हुए दिखाई नहीं देंगे, बल्कि एक और शानदार लीग में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम के साथ नया करार कर लिया है। चावला अब ILT20 में खेलते हुए दिखाई देंगे।

ILT20 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलेंगे पीयूष चावला

भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला (Piyush Chawla) आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए काफी समय तक खेले। आईपीएल 2012 और 2014 दो सीजन ऐसे थे जहां पर पीयूष चावला आईपीएल के चैंपियन बने। दोनों सीजन में उनका कोलकाता की जीत में काफी अहम योगदान रहा।

अब आईएल T20 (ILT20) में पीयूष चावला (Piyush Chawla) अबू धाबी नाइट राइडर्स की टीम के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। चावला की कोशिश एक बार फिर से वही रहेगी कि अबू धाबी नाइट राइडर्स के लिए भी चैंपियन वाली परफॉर्मेंस की जाए।

यह भी पढ़ें : अपनी पत्नी को बीच मैदान पर डांटते-हड़काते नजर आए कोच गंभीर, कैमरे में सब कुछ हुआ रिकॉर्ड

ILT20 लीग में पहली बार हिस्सा लेंगे पीयूष

पीयूष चावला की बात की जाए तो आईपीएल से पीयूष चावला रिटायरमेंट ले चुके हैं। उन्होंने 6 जून 2025 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। इसी वजह से उन्हें ILT20 में खेलने का मौका मिल रहा है।

चावला ILT20 में खेलने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले इस लीग में दिनेश कार्तिक और रविचंद्रन अश्विन का नाम पहले ही जुड़ चुका है। दोनों खिलाड़ी इस सीजन में अलग-अलग टीमों के लिए खेलते हुए दिखाई देंगे। दिनेश कार्तिक शारजाह वॉरियर्ज फ्रेंचाइजी का हिस्सा है। जबकि रविचंद्रन अश्विन ने ऑक्शन में अपना नाम दिया है।

आईपीएल में रहा है शानदार रिकॉर्ड

पीयूष चावला की बात की जाए तो आईपीएल में वह सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार होते हैं। उनके प्रदर्शन की बात की जाए तो आईपीएल में पीयूष चावला ने 192 मुकाबले खेले हैं और कुल 192 विकेट हासिल किये हैं। इस दौरान पीयूष चावला का गेंदबाजी औसत 20 काफी शानदार रहा है।

आईपीएल के अपने करियर में पीयूष चावला ने चार टीमों के साथ हिस्सा लिया है। जिसमें सबसे पहले उन्होंने शुरुआत 2008 आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम के साथ की थी। उसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस की टीम के लिए वह आईपीएल में खेल चुके हैं।अब दूसरी लीग में वह एक नई पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें : जीत के साथ टीम इंडिया ने की वर्ल्ड कप की धमाकेदार शुरूआत, पहले ही मैच में पड़ोस के देश को थमाई शर्मनाक हार

Tagged:

ipl kkr IPL 2025 cricket news piyush chawla international league t20 ILT20

पीयूष चावला ने किंग्स इलेवन पंजाब, कोलकाता नाइट राइडर्स, मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के लिए क्रिकेट खेली है।

पीयूष चावला ने 6 जून 2025 को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट लिया।