IPL 2024 में MI टीम के लिए कब वापसी करेंगे सूर्यकुमार यादव? मुंबई के इस खिलाड़ी ने दिया बड़ा अपडेट

Published - 01 Apr 2024, 08:08 AM

Suryakumar Yadav

Suryakumar Yadav: आईपीएल 2024 में सूर्यकुमार यादव अपनी चोट के कारण मुंबई इंडियंस से नहीं खेल पाए हैं. उनकी गैरमौजूदगी में हार्दिक पंड्या की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस को लगातार 2 मैच हारने पड़े. हालांकि दोनों ही मैच में सूर्या की कमीं टीम में साफ तौर पर नज़र आई. उनकी अनुस्पिथिति में टीम का बल्लेबाज़ी विभाग काफी कमज़ोर दिखा है. हालांकि वे मुंबई इंडियंस के साथ कब जुड़ने वाले हैं इस बात का खुलासा अनुभवी स्पिन गेंदबाज़ पियूष चावला (Piyush Chawla)ने किया है. उन्होंने बड़ी जानकारी साझा की है.

Suryakumar Yadav को लेकर बड़ा अपडेट

  • मुंबई इंडियंस सीज़न का तीसरा मुकाबला राजस्थान के खिलाफ 1 अप्रैल को अपने घरेलू मैदान पर खेलेगी. अब तक टीम ने घर पर एक भी मुकाबला नहीं खेला है.
  • हालांकि इस मैच में सूर्या की वापसी मुश्किल हैं, क्योंकि वे टीम के साथ अब तक नहीं जुड़ पाए हैं. लेकिन टीम के फिरकी गेंदबाज़ पियूष चावला ने बताया है कि एनसीए से उन्हें फिटनेस सर्टिफिकेट मिलने का इंतज़ार किया जा रहा है और किसी भी खिलाड़ी से ज्यादा कोच इस बारे में ज्यादा जानकारी रखता है.
  • हालांकि पियूष ने खुलकर नहीं बताया कि वे कब मुंबई इंडियंस के लिए वापसी करेंगे.

ये भी पढ़ें: DC vs CSK: चेन्नई की हार नहीं टाल सकी एमएस धोनी की ताबड़तोड़ पारी, दिल्ली ने विशाखपट्टनम में हासिल की 20 रन से जीत

साउथ अफ्रीका दौरे पर हुए चोटिल

  • दिसंबर 2023 में भारतीय टीम ने तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेलने के लिए साउथ अफ्रीका का दौरा किया था. टीम की कमान सूर्या को ही सौंपी गई थी.
  • सीरीज़ का पहला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. हालांकि दूसरे मैच में अफ्रीका ने बाजी मारी थी, जबकि तीसरा मुकाबला भारत ने अपने नाम किया.
  • इस मैच में सूर्या ने शतकीय पारी खेली थी और फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे. इस मैच के बाद उनका उपचार लगातार एनसीए में चल रहा है और वे क्रिकेट के एक्शन से दूर हैं.

मुंबई के लिए साल 2023 में किया कमाल

  • सूर्यकुमार यादव साल 2018 से मुंबई के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं. उन्होंने आईपीएल 2023 में भी टीम के लिए खूब रन बनाए थे और मध्यक्रम में टीम के बल्लेबाज़ी विभाग को मज़बूत कर दिया था.
  • सूर्या ने आईपीएल 2023 में 16 मैच खेलते हुए 43.21 की औसत के साथ 605 रन बनाए थे, जिसमें 5 अर्धशतक के अलावा 1 शतक शामिल थे.

ये भी पढ़ें: धोनी का धूम-धड़ाका नहीं आया चेन्नई के काम, ऋषभ पंत की इस चाल के आगे CSK हो गया धड़ाम, 20 रन से दिल्ली की जीत

Tagged:

Suryakumar Yadav IPL 2024 MI vs RR piyush chawla