"उससे और रनों की उम्मीद थी लेकिन...", राजस्थान से हार के बाद भड़के फाफ, करोड़ों के इस खिलाड़ी की लगाई क्लास

author-image
Pankaj Kumar
New Update
"उससे और रनों की उम्मीद थी लेकिन...", राजस्थान से हार के बाद भड़के Faf Du Plessis, करोड़ों के इस खिलाड़ी की लगाई क्लास

Faf du Plessis: आईपीएल 2024 में आरसीबी की हार का सिलसिला जारी है. आरसीबी को लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा है. अपने होम ग्राउंड में लगातार 2 हार झेलने के बाद जयपुर पहुँची आरसीबी को राजस्थान रॉयल्स ने 5 गेंद शेष रहते 6 विकेट से हरा दिया. आरसीबी ने विराट कोहली के शतक की मदद से 3 विकेट के नुकसान पर 183 रन  बनाकर राजस्थान को जीत के लिए 184 रन का लक्ष्य दिया था.

जोस बटलर ने विजयी छक्के से न सिर्फ अपना छठा आईपीएल शतक पूरा किया बल्कि टीम को 189 रन पर पहुँचाते हुए 6 विकेट से जीत दिला दी.  4 मैचों में राजस्थान की ये चौथी जीत थी और 5 वें मैच में आरसीबी की चौथी हार. इस हार से आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) काफी निराश नजर आए. आईए जानते हैं उन्होंने क्या कहा?

Faf du Plessis का बयान

  • हार से निराश फाफ डुप्लेसिस (Faf du Plessis) ने मैच के बाद कहा, पहली पारी में हमें विकेट मुश्किल लग रहा था.मैंने सोचा 190 अच्छा स्कोर था लेकिन हम 10-15 रन कम रह गए.
  • टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का उनका फैसला अच्छा था और आखिरी कुछ ओवरों में उनके गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की.
  • स्पिनर्स को हिट करना मुश्किल था तेज गेंदबाजों पर रन बनाना मुश्किल था. विराट अच्छा खेल रहे थे. कैमरन ग्रीन के होते हुए हम आखिरी के ओवरों में और रन की उम्मीद कर रहे थे लेकिन हम कामयाब नहीं हो सके.
  • मयंक डागर ने एक ओवर में 20 रन दे दिए जिससे उन्हें मोमेंटम मिल गया. हमें विकेट की जरुरत थी क्रीज पर दाएं हाथ के दो बल्लेबाज थे इसलिए हमने ग्लेन मैक्सवेल को गेंद नहीं थमाई. इसलिए हम रक्षात्मक नहीं होना चाहते थे.
  • हम फिल्डिंग सहित अन्य कमजोरियों पर काम करेंगे.

बटलर और सैमसन ने आरसीबी की उम्मीदों पर फेरा पानी

  • 184 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स ने पारी की दूसरी ही गेंद पर यशस्वी जायसवाल का विकेट खो दिया. शून्य के स्कोर पर जायसवाल टॉप्ली की गेंद पर मैक्वसवेल को कैच दे बैठे.
  • आरसीबी टीम के लिए  ये पहली और आखिरी खुशी थी. तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए संजू सैमसन ने जोस बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 148 रन की साझेदारी कर आरसीबी जीत की किसी भी उम्मीद को खत्म कर दिया.
  • 148 के स्कोर पर सैमसन का विकेट गिरा. सैमसन ने 42 गेंदों में 2 छक्के और 8 चौके लगाते हुए 69 रनों की बेहतरीन पारी खेली.
  • जोस बटलर टीम को जीत दिलाकर ही वापस लौटे. जब टीम का स्कोर 183 था और जीत के लिए 1 रन की जरुरत थी तो उन्होंने कैमरन ग्रीन को छक्का लगाते हुए न सिर्फ टीम को जीत दिलाई बल्कि अपना छठा आईपीएल शतक पूरा किया.
  • बटलर 58 गेंदों में 4 छक्के और 9 चौके लगाते हुए 100 रन पर नाबाद लौटे.

ये भी पढ़ें- दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई के खिलाफ मैच से पहले तगड़ा झटका, प्लेइंग-XI का सबसे अहम खिलाड़ी हुआ चोटिल

RR vs RCB: 20-25 रन कम रह गई आरसीबी

  • टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग का निमंत्रण मिलने के बाद आरसीबी ने पहले विकेट के लिए 14 ओवर में 125 रन जोड़ दिए थे.
  • उम्मीद की जा रही थी कि आरसीबी का स्कोर 200 के पार जा सकता है. टीम के पास 9 विकेट बचे भी थे लेकिन आखिरी ओवरों में बल्लेबाज रन गति को बढ़ नहीं सके.
  • ग्लेन मैक्सवेल फ्लॉप रहे तो सौरभ चौहान और कैमरन ग्रीन ने गेंदों को जाया. सिर्फ कोहली ही एक ऐसे बल्लेबाज रहे जिनके बल्ले से गेंद लग रही थी.
  • कोहली ने 72 गेंदों में 13 चौके और 4 छक्के लगाए. उनके अलावा कप्तान फाफ ने 33 गेंदों में 44 रन बनाए.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली का राजस्थान के खिलाफ चला राज, बन गए IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले बल्लेबाज

Faf Du Plessis Virat Kohli Sanju Samson jos buttler RR vs RCB IPL 2024