IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ हो चुका है. पहला मैच हैदराबाद में खेला गया था, जिसे मेहमान इंग्लैंड ने 28 रनों से अपने नाम कर सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाई थी. दूसरा मैच शुक्रवार 2 फरवरी से विशाखापट्टनम के राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में खेला जाएगा. पांच दिन की वेदर रिपोर्ट पर नज़र डालें तो बारिश खेल में बाधा डाल सकती है, जबकि पिच की बात करें तो इस मैदान पर गेंदबाज़ों के अलावा बल्लेबाज़ों को भी इसका फायदा मिलेगा.
IND vs ENG: ऐसा रहेगा मौसम का मिजाज़
शुक्रवार 2 फरवरी से 6 फरवरी से तक मौसम सुहाना रहने की उम्मीद है. एक्यू वेदर की रिपोर्ट के अनुसार मैच के दौरान हवा 10 किलोमीटर प्रतिघंटा के रफतार से चलने वाली है. तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है. हालांकि मैच के दूसरे दिन बादल छाए रहने की उम्मीद है और थोड़ी बहुत बारिश भी हो सकती है. मैच में आंधी की संभावनाएं नहीं हैं. ऐसे में मैच पर मौसम की मार नहीं पड़ेगी.
कुछ ऐसी है पिच रिपोर्ट
विशाखापट्टनम की पिच बल्लेबाज़ी के लिए अनुकूल है. पिच रिपोर्ट की बात करें तो पहले इस पिच पर तेज़ गेंदबाज़ों को काफी मदद मिलेगी और गेंद स्विंग भी होगी, जबकि बाद में पुरानी गेंद से स्पिनरों को मदद मिलने वाली है. उम्मीद है कि इंग्लैंड के खिलाफ इस मैच में स्पिन ट्रैक तैयार किया जा सकता है, लेकिन काली मिट्टी की इस पिच पर गेंदबाज़ों को उछाल कम मिलेगा. अगर मैच चौथे या पांचवे दिन जाता है तो गेंदबाज़ों के लिए कड़ा इम्तिहान होने वाला है.
IND vs ENG: भारत ने जीता था आखिरी मैच
भारत ने अब तक केवल दो ही टेस्ट मैच इस मैदान पर खेला है. पिछली बार भारत और साउथ अफ्रीका के बीच जब आखिरी टेस्ट मैच खेला गया था. तब मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में 5 विकेट, जबकि जडेजा ने 4 विकेट लिए थे. दोनों की शानदार गेंदबाज़ी से भारत ने इस मैच को 2023 रनों से अपने नाम करते हुए शानादर जीत दर्ज की थी. भारतीय टीम इस मैच मे केवल दो मुख्य स्पिनरों के साथ उतरी थी.
ये भी पढ़ें: संजू कप्तान, मुशीर खान-रियान पराग को मौका, बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान
ये भी पढ़े: रोहित शर्मा की जीवनी, उम्र, पत्नी, कमाई, रिकॉर्ड्स, परिवार और कुछ दिलचस्प बातें