IND vs NZ: कानपुर की पिच को देखकर नाराज हुए द्रविड़-रहाणे, ऊबड़-खाबड़ पिच पर खिलाड़ियों को लग सकती है चोट

author-image
Sonam Gupta
New Update
pitch

Team India vs New Zealand के बीच 25 नवंबर से पहला टेस्ट मैच खेला जाने वाला है। ये मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में आयोजित होगा और दोनों ही टीमें कानपुर पहुंचकर तैयारियों में जुट चुकी हैं। मगर मैच से पहले ग्रीन पार्क स्टेडियम अपनी Pitch को लेकर सवालों के घेरे में आ गया है। सोमवार को टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ और कैप्टन अजिंक्य रहाणे ने पिच को लेकर नाराजगी जाहिर की थी। इतना ही नहीं कीवी कोच गैरी स्टीड भी पिच देखकर खुश नहीं हैं।

सबसे पहले राहुल-अजिंक्य नाराज हुए

pitch

भारतीय टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे और कोच राहुल द्रविड़ सोमवार को कानपुर में बायो बबल का घेरा तोड़कर ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचे थे। दोनों शाम करीब 4.30 बजे वहां पहुंचे। दैनिक भास्कर के अनुसार, उन्होंने मैदान और Pitch का बारीकी से निरीक्षण किया। क्यूरेटर एल. प्रशांत राव से मुलाकात कर Pitch के नेचर के बारे में भी बात की। वह नए ड्रेसिंग रूम में करीब 15 मिनट तक रुके। कोच ने अभ्यास पिचों का निरीक्षण कर उसमें सुधार करने को भी कहा। वह अभ्यास पिचों के स्तर से थोड़ा नाखुश थे।

मंगलवार को सुबह 9:40 बजे कीवी टीम स्टेडियम पहुंची,जहां रनिंग और स्ट्रेचिंग करने के बाद नेट्स पर गई। कीवी कोच गैरी स्टीड प्रैक्टिस पिचों का निरीक्षण करने पहुंचे। Pitch की हालत को देखकर किवी कोच नाराज नजर आए। उन्होंने विकेट पर गेंद उछाल कर देखा और स्टंप की पोजीशन को देखकर नाराजगी जाहिर की।

फिर क्यूरेटर ने Pitch को सुधारा

दोनों टीमों की नाराजगी देखने के बाद पिच क्यूरेट ने प्रैक्टिस मैचों की पिच को सुधारना शुरु किया। अभ्यास के लिए बनाई गईं पिचें उबड़-खाबड़ थीं और इनसे खिलाड़ियों के घायल होने का खतरा था। ग्रीन पार्क के क्यूरेटर शिवकुमार और BCCI के न्यूट्रल पिच क्यूरेटर एल प्रशांत राव से पिच को लेकर शिकायत की गई थी।

शिवकुमार ने ही सारी पिचें तैयार की थीं। प्रशांत राव 14 नवंबर को कानपुर आ चुके थे, लेकिन उन्होंने प्रैक्टिस पिचों की तरफ ध्यान नहीं दिया। दोनों क्यूरेटर सिर्फ मुख्य विकेट पर ही फोकस कर उसे लेवल करने में लगे रहे।

टूटा बायो बबल का नियम

Pitch

कानपुर के ग्रीन पार्क में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में कोरोना संबंधी नियमों को सख्ती से लागू किया गया है। मगर भास्कर की खबर के मुताबिक टीम इंडिया के कप्तान और कोच बायोबबल के दिशानिर्देशों को किनारे करके कानपुर के ग्रीन पार्क पहुंचे थे। जबकि, BCCI के नियमों के मुताबिक किसी भी खिलाड़ी को ऐसा करने के निर्देश नहीं है।

मुंबई में लगे कैंप में अभ्यास के बाद कप्तान अजिंक्य रहाणे पहले से ही कानपुर पहुंच चुके थे. जबकि कोच राहुल द्रविड़ सोमवार को कानपुर पहुंचे। दोनों ने होटल से सीधा पिच का जायजा करने का फैसला किया था।

Rahul Dravid pitch report team india vs new zealand