LSG vs RR: आईपीएल 2024 में मैच नंबर 44 लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम राजस्थान रॉयल्स के बीच शनिवार 27 अप्रैल को इकाना स्पोर्ट्स सिटी लखनऊ में खेला जाएगा. दोनो ही टीमें अपना पिछला मुकाबला जीत कर आ रही है. राजस्थान ने अब तक खेले गए 8 मैच में 7 मुकाबले अपने नाम किए हैं, जबकि लखनऊ को खेले गए 8 मैच में 5 मुकाबले में 5 मैच में जीत मिली है. ऐसे में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला होने की उम्मीद है. हालांकि मैच शुरु होने से पहले आईए डालते हैं मौसम और पिच रिपोर्ट पर एक नज़र...
LSG vs RR: ऐसा रहेगा पिच का मिजाज़
- मुकाबला लखनऊ के घर में हो रहा है. ऐसे में यहां की पिच स्पिन ट्रैक के लिए जानी जाती है. लखनऊ की पिच पर दोनों ही टीम के गेंदबाज़ों को मदद मिलेगी.
- आईपीएल 2024 में अब तक इस मैदान पर 4 मुकाबले खेले गए हैं. मैदान का औसतन स्कोर 160 रन है. पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम को इस मैदान पर फायदा मिलता है.
- आईपीएल 2024 में अब तक खेले गए 4 मैच में इस मैदान पर 1363 रन बन चुके हैं, जबकि गेंदबाज़ों द्वारा 47 विकेट झटके गए हैं.
LSG vs RR: मौसम रिपोर्ट पर एक नज़र
- लखनऊ में इन दिनों भीष्ण गर्मी पड़ रही है. 27 अप्रैल शाम को लखनऊ का तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. हालांकि रात में तापमान घटकर 28 डिग्री रहेगा.
- आर्द्रता 21 प्रतिशत रहेगी. वहीं बारिश इस मैच में खलल नहीं डालेगी. बारिश होने की संभावनाएं 0 प्रतिशत है, जबकि हवा 21 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफतार से चलने की आशंका है.
हेड टू हेड
- लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स (LSG vs RR) अब तक कुल 4 बार आमने सामने हुई हैं. दोनों के बीच क़ड़ी प्रतिस्पर्धा देखनो को मिलती है.
- हालांकि इस दौरान राजस्थान का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है. राजस्थान ने 3 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि एलएसजी को केवल 1 ही मुकाबले में जीत नसीब हुई है.
एलएसजी की संभावित प्लेइंग इलेवन
क्विंटन डी कॉक, केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुडा, निकोलस पूरन, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, मैट हेनरी, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, यश ठाकुर
आरआर की संभावित प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, शिम्रोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल