RR vs MI: जयपुर में एक बार फिर बल्लेबाज काटेंगे बवाल, या स्पिनर्स मचाएंगे धमाल, यहां जानिए पिच-मौसम का हाल

Published - 30 Apr 2025, 01:41 PM

RR vs MI (3)

इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के 50वें मैच में मुंबई इंडियंस का सामना राजस्थान रॉयल्स (RR vs MI) से होने जा रहा है। अपने पिछले मैच में जीत दर्ज करने के बाद दोनों टीमें इस लय को बरकरार रखना चाहेंगी, लेकिन राजस्थान के लिए मुंबई को मात देना बेहद जरूरी है। अगर आरआर यह मुकाबला गंवा देती है तो वो प्लेऑफ़ की रेस से बाहर हो जाएगी। ऐसे में राजस्थान रॉयल्स मुंबई इंडियंस को हराने की पूरी कोशिश करेगी। इससे पहले आइए जानते हैं कि RR vs MI मैच के दौरान मौसम का हाल कैसा रहेगा और पिच किसका साथ देगी?

राजस्थान के लिए जीत जरूरी

लगातार पांच हार के बाद घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस को करारी शिकस्त देने के बाद राजस्थान रॉयल्स का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ होगा। आरआर ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 16 ओवरों के अंदर ही 200 से अधिक रनों के टारगेट को चेज़ कर लिया था। इस दौरान राजस्थान के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी (Vaibhav Suryavanshi) ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए महज 35 गेंदों में शतक जड़ दिया। इसलिए अब एक बार फिर टीम इसी तरह का प्रदर्शन करने की कोशिश करेगी। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए रियान पराग (Riyan Parag) एंड कंपनी के लिए यह मैच (RR vs MI) काफी अहम है।

किसका रहेगा पिच पर बोलबाला!

RR vs MI मैच से पहले सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम की पिच की बात की जाए तो ये काली मिट्टी से बनी हुई है, जिसकी वजह से बल्लेबाजों के लिए रन बनाना काफी आसान हो जाता है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) के यहां चार मैच खेले गए हैं, जिसमें खिलाड़ियों के बल्ले से रनों की बारिश हुई है। इसके अलावा शुरुआती ओवर्स में तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है। जयपुर में 60 IPL मैच खेले जा चुके हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 जीते। जबकि दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए टीम 39 मुकाबले ही जीत सकी।

RR vs MI पर मंडराया बारिश का खतरा?

RR vs MI

वीरवार को राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस (RR vs MI) के बीच खेले जाने वाले मुकाबले के दौरान मौसम साफ रहें की संभावना जताई गई है। Accuweather.com के हवाले से मिली रिपोर्ट के मुताबिक 1 मई को यहां बारिश की कोई भी गुंजाइश नहीं है। जबकि अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहेगा। हवा 13 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलेगी और नमी 21 फीसदी रहने की उम्मीद है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग:

राजस्थान रॉयल्स: यशस्वी जायसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महिश तीक्षणा, संदीप शर्मा, युद्धवीर सिंह

मुंबई इंडियंस: रयान रिकल्टन (विकेटकीपर), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, कॉर्बिन बॉश, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह

यह भी पढ़ें: राजस्थान को बैठे-बिठाये लग रहा झटके पर झटका, अब इस सुपरस्टार खिलाड़ी का हुआ बुरा हाल, MI के खिलाफ नहीं खेलेंगे मैच

यह भी पढ़ें: मात्र IPL 2025 प्रदर्शन देख इस खिलाड़ी की अगरकर चमका सकते हैं किस्मत, इंग्लैंड टेस्ट दौरे पर भेजकर करेंगे पुरानी वाली गलती

Tagged:

Riyan Parag IPL 2025 RR vs MI Vaibhav Suryavanshi
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर