INDvsENG: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला, देखें दोनों ही टीमों की प्लेइंग इलेवन

author-image
Sonam Gupta
New Update
पिंक बॉल टेस्ट

भारत बनाम इंग्लैंड बीच खेली जा रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच पिंक बॉल से खेला जाएगा। ये मैच दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम मोटेरा स्टेडियम में शुरु होने जा रहा है। मैच से पहले दोनों टीम के कप्तान टॉस के लिए आए। जहां, इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया है।

जो रूट ने टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

publive-image

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा व बेहद अहम मुकाबला पिंक बॉल से खेला जाने वाला है। इस टेस्ट मैच को जीतना दोनों ही टीमों के लिए अहम है। इस मैच में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

दरअसल, डे-नाइट टेस्ट मैच में ओस फैक्टर अहम माना जाता है। ऐसे में पिच को देखकर एक्सपर्ट्स का मानना है कि तीसरा सेशन मुश्किल हो सकता है क्योंकि शाम को ओस होगी। इतना ही नहीं पिच पर स्पिन गेंदबाजों के लिए मदद दिख रही है, क्योंकि पिच सूखी है और इसपर दरारें आ चुकी हैं।

1-1 की बराबरी पर है सीरीज

अब तक भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज के दो टेस्ट मैच खेले जा चुके हैं। जिसमें पहला मैच इंग्लैंड ने 227 रनों से जीतकर सीरीज पर 1-0 की बढ़त हासिल की थी। लेकिन दूसरे टेस्ट को भारत ने 317 रनों से जीतकर ये साबित कर दिया कि भारतीय सरजमीं पर उनका बोलबाला दिखेगा।

अब सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में जीतने वाली टीम के पास 2-1 की बढ़त हो जाएगी। भारत के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतर रहे हैं।

देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पिंक बॉल टेस्ट

भारत की प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (डब्ल्यू), वाशिंगटन सुंदर, एक्सर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, इशांत शर्मा, जसप्रीत बुमराह।

इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन: डोमिनिक सिबली, जक क्रॉली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फॉक्स (डब्ल्यू), जोफ्रा आर्चर, जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड, जेम्स एंडरसन।।

विराट कोहली भारत बनाम इंग्लैंड जो रूट पिंक बॉल टेस्ट