AUSvsIND: जानिए क्यों पिंक बॉल टेस्ट मैच में पहले दिन के बाद मजबूत स्थिति में है भारतीय टीम
Published - 17 Dec 2020, 12:27 PM

Table of Contents
एडिलेड के मैदान पर आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज की शुरुआत हुई. जहाँ पर पिंक बॉल टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. जिसके बाद भारतीय टीम ने पहले दिन की समाप्ति पर 6 विकेट गँवा कर 233 रन बनाये. जिसे अब एक मजबूत स्थिति माना जा रहा है.
इस कारण मजबूत स्थिति में है भारतीय टीम
पिंक बॉल टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने पर यदि टीमों की स्थिति को देखें तो 6 विकेट पर मात्र 233 रन बना पायी भारतीय टीम मुश्किल में नजर आ रही हैं. लेकिन यदि आकड़ो पर नजर डाले तो ऐसा नहीं हैं. दरअसल यदि भारतीय टीम इस मैच में दूसरे दिन के पहले सेशन में 70 और रन बना देती हैं तो फिर दवाब अपने नाम ऑस्ट्रेलिया के ऊपर हो जायेगा.
मौजूदा समय में मैदान पर ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन और विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा नजर आ रहे हैं. दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं. जिसके कारण ही भारतीय टीम की उम्मीदें अभी भी जिंदा नजर आ रही है. इन दोनों के अलावा अभी उमेश, बुमराह और शमी भी बल्लेबाजी करने आने वाले हैं.
बल्लेबाजों के लिए मुश्किल होता है पिंक बॉल टेस्ट
अब यदि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उनके पहले पारी में बढ़त नहीं हासिल करने देती हैं और दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया के सामने 250 से ज्यादा का स्कोर खड़ा करती है, तो ऑस्ट्रेलिया के लिए मुश्किल होगी. दरअसल एडिलेड के मैदान पर चौथे और 5वें दिन स्पिनर को मदद होती हैं.
ऐसे मौके पर रविचंद्रन अश्विन बहुत ही खतरनाक साबित हो जायेंगे. वहीँ पिंक बॉल टेस्ट मैच में जब नई गेंद कोई गेंदबाजी टीम लेती है तो फिर बल्लेबाजों के लिए बहुत ज्यादा मुश्किलें बढ़ जाती है. इसी वजह से भी भारतीय टीम मैनेजमेंट आज अच्छा महसूस कर रहा होगा.
दूसरा दिन खेल का होगा बहुत अहम
जब कल के दिन दोबारा रविचंद्रन अश्विन और रिद्धिमान साहा बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो उनका लक्ष्य भारतीय टीम का स्कोर 300+ रन बनाने का होगा. वहीँ ऑस्ट्रेलिया की टीम इस जोड़ी को जल्दी तोड़कर बल्लेबाजी करने का प्रयास करेगी. जिससे उनकी टीम मैच में मजबूत स्थिति के तरफ बढ़ें.