क्रिकेट मैच के दौरान कई खिलाड़ी विकेट लेकर या शतक जड़कर, एक अनौखे अंदाज़ में सेलिब्रेशन (Celebration) करते हुए दिखाई देते हैं. दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर गेंदबाज़ तबरेज़ शम्सी का भी इस सूची में नाम शुमार है. लेकिन हाल ही में 10 फरवरी को यूरोपियन क्रिकेट लीग में Tunbridge Wells और Dreux के बीच हुए मुकाबले में गेंदबाज़ के साथ-साथ विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ ने ऐसा सेलिब्रेशन किया कि उन्होंने तबरेज़ शम्सी को भी पीछे छोड़ दिया. जो सेलिब्रेशन (Celebration) खिलाड़ियों द्वारा मैच के दौरान किया गया उसे फोन कॉल सेलिब्रेशन के नाम से जाना जाता है.
खिलाड़ियों ने फोन कॉल Celebration करके लिए एक दूसरे के मज़े
His teammate got a send-off, so he smashed back-to-back sixes and celebrated in style 😂
— Cricket District (@cricketdistrict) February 11, 2022
Loving your work, @ChrisWilliams_0 📞👏@EuropeanCricket providing pure entertainment as usual 🙌 pic.twitter.com/44fLIinjHh
गुरुवार 10 फरवरी को यूरोपियन क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में Tunbridge Wells और Dreux के बीच एक मुकाबला खेला गया था. 10 ओवर के इस मुकाबले में Druex के गेंदबाज़ वाहिद अब्दुल ने Tunbridge wells की पारी के 8वें ओवर में मार्कस नाम के बल्लेबाज़ की विकेट लेकर एक अनोखे अंदाज़ में सेलिब्रेशन (Celebration) किया. उन्होंने अपने पैर का एक जूता निकाल कर उसको फोन के रूप में इस्तेमाल किया और उसपर नंबर डाइल कर अपने कान पर लगा लिया और फिर फोन कॉल सेलिब्रेशन किया.
हालांकि अब्दुल वाहिद के इस सेलिब्रेशन (Celebration) का बदला Tunbridge wells के कप्तान क्रिष विलियम्स ने बखूबी लिया. उन्होंने इस इंसिडेंट के बाद बहुत ही ज़बरदस्त पारी खेली, विलियम्स ने मात्र 27 गेंदों पर 56 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें उन्होंने ताबरतोड़ तरीके से 6 लंबे छक्के भी जड़े थे.
ग़ौरतलब है कि क्रिस विलियम्स ने अपनी इस पारी में 2 बैक टू बैक छक्के कमरन अहमज़ाई के ओवर में लगाए थे. जिसके बाद विल्लियम्स ने अपने साथी खिलाड़ी मार्कस का बदला भी लिया. उन्होंने दोनों छक्के जड़ने के बाद अपने बल्ले से ही फोन कॉल सेलिब्रेशन (Celebration) कर दिया और Druex के गेंदबाज़ अब्दुल वाहिद को मूंह तोड़ जवाब दिया. इस पूरी घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. दर्शक इस फोन कॉल सेलिब्रेशन को काफी पसंद कर रहे हैं.
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
10 फरवरी को युरपीयन क्रिकेट लीग में हुए Tunbridge wells और Druex के मुकाबले में, Tunbridge ने टॉस जीतजार पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय किया था. जिसके बाद उन्होंने ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी का प्रदर्शन दिखाते हुए 10 ओवर में 141 रन स्कोरबोर्ड पर लगा दिए. टीम की ओपनिंग साझेदारी ने इस टोटल तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई.
हालांकि इसके जवाब में Dreux कुछ ज़्यादा ख़ास नहीं कर पाई, वे 7.2 ओवर में ही महज़ 91 रन पर ही ऑलआउट हो गए. जिसके चलते Tunbridge wells ने 50 रनों की जीत आसानी से हासिल कर ली. आपको बता दें कि, इस रोमांचक T10 लीग का फाइनल मुकाबला 18 मार्च शुक्रवार को कार्तामा ओवल में खेला जाएगा.