3 दिन में ठोके 2 शतक, फिर भी IPL 2024 ऑक्शन में नहीं मिला खरीदार, दोनों राउंड में अनसोल्ड हुआ ये खतरनाक बल्लेबाज

author-image
Nishant Kumar
New Update
philip salt unsold in ipl auction 2024 after smashed 2 consecutive century

IPL 2024 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के लिए मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस ने 20 करोड़ रुपये से ज्यादा की बोली लगाई. ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज आक्रमण के सूत्रधार इस जोड़ी ने आईपीएल नीलामी में करोड़ों की बोली लगी. लेकिन इस नीलामी में कई चौंकाने वाली चीजें भी हुईं. कुछ अच्छे खिलाड़ी अनसोल्ड रह गए. इस कड़ी में एक ऐसा खिलाड़ी अन्सोल्ड रहा, जिसका हालिया प्रदर्शन बेहद ही शानदार है. इस खिलाड़ी ने हाल ही में टी20 में दो शतक लगाय है. लेकिन बावजूद इस खिलाड़ी को नीलामी में कोई खरीदार नहीं मिला. आइए आपको बताए कोन ये खिलाड़ी...

IPL 2024 Auction में इस खिलाड़ी की हुई बेइज्जती

publive-image Philip Salt

नीलामी में इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये था. लेकिन 10 में से किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनके लिए आईपीएल 2024 नीलामी (IPL 2024 Auction)में बोली नहीं लगाई. लेकिन इससे साल्ट के प्रदर्शन पर कोई असर नहीं पड़ा है. नीलामी यहां दुबई में समाप्त हुई और साल्ट ने वेस्टइंडीज में चल रही टी20 सीरीज में 57 गेंदों में 119 रन बनाए. साल्ट की पारी ने इंग्लैंड को चौथा मैच जीतने और श्रृंखला 2-2 से बराबर करने में मदद की. साल्ट के आक्रामक शतक की बदौलत इंग्लैंड ने सीरीज में चुनौती बरकरार रखी है.

फिल साल्ट लगातार ठोक रहे हैं शतक

Philip Salt Philip Salt

इंग्लैंड इस सीरीज में 0-2 से पिछड़ रहा था. लेकिन लगातार 2 जीत के साथ अब उन्होंने सीरीज बराबर कर ली है. इन दोनों जीत में फिल साल्ट एक अहम सूत्रदर रहे. मालूम हो तीसरे टी20 मैच में भी उन्होंने शतक शतक जमाया था. इस दोरान उन्होंने 109 रन कि पारी खेली थी. लेकिन इतने शानदार प्रमोशन के बावजूद दुबई में हुई आईपीएल नीलामी IPL 2024 Auction में सॉल्ट को किसी भी टीम ने नहीं खरीदा. वह न तो पहले राउंड में बिके और न ही दूसरे राउंड में.

दिल्ली कैपिटल्स ने किया था रिलीज

फिल साल्ट की बात करें तो वह इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे. इस दौरान उन्होंने 9 मैचों में 163 से ज्यादा की स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए और दो अर्धशतक भी लगाए। हालाँकि, कैपिटल्स ने इसके बावजूद उन्हें रिलीज़ कर दिया. साल्ट ने आईपीएल 2024 की नीलामी (IPL 2024 Auction) के लिए अपना बेस प्राइस 1 करोड़ रुपये रखा था लेकिन किसी भी टीम ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई.

ये भी पढ़ें : क्या CSK टीम में जा रहे हैं रोहित शर्मा? खुद चेन्नई के CEO ने बयान देकर किया बड़ा खुलासा

Philip Salt IPL 2024 west indies vs England IPL Auction 2024