ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप 2022 का खुमार फैंस के सर चढ़कर बोल रहा है. लेकिन वेस्टइंडीज के फैंस के हाथ निराशा हाथ लगी है, क्योंकि उनकी टीम टी20 विश्व कप में क्वालिवाई किया बिना ही बाहर हो गई. इस टीम की हालत इतनी खराब रही कि वह सुपर-12 ग्रुप स्टेज के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर सकी. जिसके बाद उनकी टीम में बैक टू बैक झटके लग रहे हैं. वेस्टइंडीज के खेमे से एक बुरी खबर आ रही है कि कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
Phil Simmons ने कोच पद से दिया इस्तीफा
वेस्टइंडीज टी20 प्रारूम में धमाका करने के लिए जानी जाती है. क्योंकि विंडिज के खिलाड़ी इस फॉर्मेट में धुंआधार बल्लेबाज कर जमकर सुर्खिुया बटोरते हैं.ले किन इस बार फैंस को वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों का आक्रामक खेल देखने को नही मिलेगा. क्योंकि टीम टी20 विश्व कप में क्वालिफाई किया बिना ही बाहर हो गई.
इस खराब प्रदर्शन से निराश फिल सिमंस (Phil Simmons) ने वेस्टइंडीज टीम के कोच पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बात की जानकारी क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने दी है. बोर्ड ने बताया कि वेस्टइंडीज को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 30 नवंबर से 12 दिसंबर तक टेस्ट सीरीज खेलना है जो उनकी आखिरी सीरीज होगी.
विंडिज कोच ने 8 साल बाद छोड़ा वेस्टइंडीज का साथ
फिल सिमंस (Phil Simmons) लंबे समय से वेस्टइंडीज को अपनी सेवाएं दे रहे थे. उनके कार्यकाल में टीम ने कई बुलंदियों को छुआ, लेकिन सीनियर खिलाड़ियों के संन्यास लेने के बाद यह टीम बिखर गई है. जिसके बाद टीम तो मोमेंटम मिल नहीं पा रहा जिसके लिए कैरेबियन टीम जानी जाती है. शायद इसी से हाताश होकर फिल ने अपना पद छोड़ने का फैसला किया होगा. क्योंकि लगातार खराब प्रदर्शन से फैंस वेस्टइंडीज के प्रदर्शन की आलोचना कर रहे हैं.
वहीं अब बात फिल सिमंस (Phil Simmons) के कार्यकाल की करते है. उन्हें फरवरी 2015 में वेस्टइंडीज टीम का नया कोच नियुक्त किया गया था.उनके कार्यकाल में ही टीम ने 2016 का टी20 वर्ल्ड कप खिताब भी जीता था. इससे पहले सिमंस पिछले आठ सालों से आयरलैंड टीम की कोचिंग संभाल रहे थे.