राहुल द्रविड़ के हेड कोच पद छोड़ने के बीच आई बड़ी खबर, वेस्टइंडीज के इस दिग्गज को सौंपी बड़ी जिम्मेदारी
Published - 20 May 2024, 12:15 PM

Table of Contents
Rahul Dravid: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) का कार्यकाल टी 20 विश्व कप 2024 के बाद समाप्त हो जाएगा. द्रविड़ ने अपना कार्यकाल नहीं बढ़ाने की इच्छा बीसीसीआई से जताई है. इसी वजह से बोर्ड नए कोच के तलाश की प्रकिया को शुरु कर चुका है. जून 2024 में भारतीय टीम को नया कोच मिल जाएगा. नए कोच का कार्यकाल 1 जुलाई 2024 से दिसंबर 2027 तक होगा. इसी बीच विश्व कप के लिए वेस्टइंडीज के दिग्गज खिलाड़ी को बड़ी जिम्मेदारी दी गई है.
वेस्टइंडीज के दिग्गज को मिली जिम्मेदारी
- राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के कार्यकाल की समाप्ती की चर्चा के बीच टी 20 विश्व कप 2024 के लिए क्वालिफाई करने वाली पापुआ न्यू गिनी (Papua New Guinea) वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी और कोच फिल सिंमस (Phil Simmons) को स्पेशलिस्ट कोच तौर पर नियुक्त किया है.
- सिमंस पापुआ न्यू गिनी के कोच तातेंदा तायबू को सपोर्ट करेंगे. बता दें कि फिल सिमंस अपनी कोचिंग में वेस्टइंडीज को 2016 का टी 20 विश्व कप जीता चुके हैं.
क्यों दी गई ये जिम्मेदारी?
- इस बार टी 20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) अमेरिका और वेस्टइंडीज में होगा. पापुआ न्यू गिनी बेशक छोटी और नई टीम है लेकिन ये टीम अपने प्रदर्शन से कोई समझौता नहीं करना चाहती है.
- टीम इस मेगा इवेंट में बड़ी टीमों को चौंकाने के लिए पूरी रणनीति और तैयारी के साथ उतरना चाहती है. इसी वजह से फिल सिमंस को उसने स्पेशलिस्ट कोच बनाया है.
- सिमंस का अनुभव विश्व कप में टीम के काम आएगा. अगर न्यू गिनी एक भी उलट फेर कर सकी तो उसके लिए बड़ी उपलब्धि होगी.
ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले जय शाह बने लेफ्ट आर्म पेसर, भीड़ के बीच गेंदबाजी कर बहाए जमकर पसीने, VIDEO वायरल
करियर पर नजर
- 61 साल के फिल सिंमस अपने दौर के शानदार ऑलराउंड खिलाड़ी थे. 26 टेस्ट में 1002 रन और 4 विकेट के साथ ही 143 वनडे में 3675 रन के साथ 83 विकेट उनके नाम दर्ज हैं.
- फिल सिमंस को कोचिंग का लंबा अनुभव है. वे जिंबाब्वे क्रिकेट टीम, आयरलैंड क्रिकेट टीम, वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम और अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के हेड कोच रह चुके हैं.
- वेस्टइंडीज को अपनी कोचिंग में वे 2016 का टी 20 विश्व कप जीता चुके हैं. सिमंस की कोचिंग में आयरलैंड ने आईसीसी इवेंट में इंग्लैंड को हराया है.
- सिमंस ने आयरलैंड की 224 मैचों की कोचिंग की है. ये अंतराष्ट्रीय कोच के रुप में सबसे लंबे कार्यकाल का रिकॉर्ड है फिलहाल वे लीग क्रिकेट में कई टीमों के साथ जुड़े हैं.
ये भी पढ़ें- “वही ट्रॉफी जिताएगा”, रोहित शर्मा को मिला इस करीबी भारतीय दिग्गज का साथ, वर्ल्ड कप 2024 से पहले कर दी ऐसी भविष्यवाणी
Tagged:
T20 World Cup 2024 Phil simmons Rahul Dravid Papua New Guinea