आईपीएल 2024 (IPL 2024) के शुरू होने में कुछ ही दिन बचे हैं। 22 मार्च को चेपोक में सीजन का पहला मैच खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी। लेकिन इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, आईपीएल 2024 (IPL 2024) के लिए केकेआर में एक खूंखार बल्लेबाज की एंट्री हो गई है। इस खिलाड़ी को अचानक टीम में शामिल किया गया है।
KKR का यह खिलाड़ी हुआ IPL 2024 से बाहर
आईपीएल 2024 के शुरू होने में 12 दिन बचे हैं। 22 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच भिड़ंत होगी। हालांकि, कोलकाता नाइट राइडर्स के अभियान का आगाज 23 मार्च से होगा। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम को अपना पहला मैच खेलना है। लेकिन इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम में अचानक एक धाकड़ खिलाड़ी की एंट्री हो गई है। दरअसल, टीम के खूंखार बल्लेबाज जेसन रॉय आईपीएल 2024 (IPL 2024) से बाहर हो गए हैं, जिसके चलते उनके रिप्लेसमेंट को टीम में शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू
इस खूंखार बल्लेबाज की हुई IPL 2024 में एंट्री
निजी कारणों के चलते जेसन रॉय को आईपीएल 2024 (IPL 2024) से बाहर होना पड़ा है। उनके टूर्नामेंट से नाम वापिस लेने के बाद फिल साल्ट को कोलकाता नाइट राइडर्स ने अपनी टीम में शामिल किया है। बता दें कि फिल सॉल्ट आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। इस दौरान उन्होंने टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली थी।
इसके बावजूद उन्हें दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया और उन्हें आईपीएल 2024 ऑक्शन में अनसोल्ड रहना पड़ा। वहीं, अब आईपीएल ने आधिकारिक बयान जारी कर कोलकाता नाइट राइडर्स से जुड़ने की खबर दी है।
1.5 करोड़ की मिली कीमत
आईपीएल ने बयान जारी कर बताया है कि आईपीएल 2024 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने फिल सॉल्ट को 1.5 करोड़ में खरीदा है। उन्होंने खुलासा किया,
"निजी कारणों से आगामी टाटा आईपीएल 2024 से बाहर होने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने जेसन रॉय के रिप्लेसमेंट के रुप में फिल साल्ट को नामित किया है। पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स का प्रतिनिधित्व करने के बाद नीलामी में अनसोल्ड रहे, आईपीएल में साल्ट का यह दूसरा सीज़न होगा। उन्हें 1.5 करोड़ रुपये के आरक्षित मूल्य पर खरीदा गया है।"
बता दें कि फिल सॉल्ट इस समय शानदार लय में चल रहे हैं। वहीं, उन्होंने पिछले साल दिसंबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार दो टी20 शतक लगाए थे। उनके नाम 21 टी20 मैच में 639 रन दर्ज हैं। इसमें दो शतक और दो अर्धशतक भी शामिल है।
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां