टी20 विश्व कप 2022 में 4 टीमे सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं। ग्रुप-1 से न्यूजीलैंड और इग्लैंड ने क्वालीफाई किया है तो ग्रुप-2 से भारत और पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंची हैं। पहला मुकाबला 9 नवंबर को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। वहीं दूसरा सेमीफाइनल मैच भारत और इग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। ऐसे में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ डेविड मलान (Dawid Malan) की जगह एक बड़ा दांव खेला है। ग्रोइन इंजरी की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हुए मलान के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया गया है, जो टीम इंडिया के लिए नुसीबत बन सकता है।
Dawid Malan की जगह फिल सॉल्ट की वापसी
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/f278607621f9267d9fe9a3ae81cafb3d2e539f85b2316f456136fc3ec057ace6.jpg)
इग्लैंड़ टीम के विस्फोटक मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) के रूप में सेमीफाइनल से पहले कप्तान बटलर को एक बड़ा झटका लगा है। मलान ग्रोइन इंजरी की वजह से टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों से बाहर हो चुके हैं। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक ईसीबी ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिल सॉल्ट को नंबर-3 के पायदान पर खेलने के लिए स्क्वॉड में शामिल किया गया है।
ऐसा है फिल सॉल्ट का टी20 रिकॉर्ड
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/7706665020f328ce0431b00136de3435d5994d91429834601e2f6515f15074f7.jpg)
इग्लैंड टीम के बल्लेबाज खिलाड़ी फिल सॉल्ट का टी20 करियर रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने इंग्लिश टीम से खेलते हुए 11 मुकाबलों की 11 पारयों में 164.3 के स्ट्राइक रेट से 235 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारी भी आई है। वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 88 रन है। ऐसे में Dawid Malan की जगह उनकी सक्वॉड में एंट्री से इग्लैंड टीम को काफी मजबूती मिलेगी।
10 नवंबर को होगा इग्लैंड और भारत के बीच सेमीफाइनल मुकाबला
![10 नवंबर को है भारत और इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल, जानिए कौन सी टीम है जीत की दावेदार, टी20 में किसका पलड़ा है भारी]()
टी20 विश्व कप का दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला भारत और इंग्लैंड के बीच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। मुकाबले से पहले दोनों टीम फाइनल में पहुंचने के लिए अभ्यास सत्र में जमकर पसीना बहा रही है। लेकिन मुकाबले में बारिश एक बार फिर से विलेन बनकर सामने आ सकती है। मौसम विभाग की माने तो मुकाबले के बीच में हल्की-हल्की बारिश होने के अनुमान लगाए जा रहे हैं।