6,6,6,4,4..., इंग्लिश बल्लेबाज ने पाकिस्तानी गेंदबाजों पर नहीं दिखाया रहम, 200 के स्ट्राइक रेट से की ताबड़तोड़ कुटाई

author-image
Rahil Sayed
New Update
PAK vs ENG - Phil Salt

Phil Salt: पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 7 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज़ का छठा मुकाबला 30 सितंबर शुक्रवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला गया. जिसमें मेहमान टीम इंग्लैंड ने पाकिस्तान पर 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इंग्लैंड की इस जीत के साथ अब सीरीज़ 3-3 के बराबरी पर आ गई है. ऐसे में श्रृंखला का आखिरी मुकाबला निर्णायक होने वाला है.

वहीं इंग्लैंड को श्रृंखला का छठा T20I जिताने में टीम के सलामी बल्लेबाज़ फिल सॉल्ट (Phil Salt) ने अहम भूमिका निभाई. उन्होंने अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के चलते पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा दी. इंग्लैंड ने 170 रनों का लक्ष्य महज़ 14.3 ओवर में ही हासिल कर लिया.

Phil Salt ने पाकिस्तान के खिलाफ खेली तूफानी पारी

Phil Salt powered to a 19-ball fifty, Pakistan vs England, 6th T20I, Lahore, September 30, 2022

आपको बता दें कि इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ सलामी बल्लेबाज़ फिल सॉल्ट (Phil Salt) ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी ज़बरदस्त बल्लेबाज़ी से कोहराम मचा दिया. उनके सामने पाक के गेंदबाज़ फींके पड़ते नज़र आ रहे थे. सॉल्ट ने टीम के लिए बड़े मुकाबले में अहम रन बनाए और अंत तक नाबाद भी रहे.

फिल सॉल्ट ने 41 गेंदों का सामना कर 214.63 के गज़ब के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाज़ी करते हुए नाबाद 88 रन बनाए और एक तूफानी अर्धशतक भी जड़ा. सॉल्ट के बल्ले से इस आतिशी पारी के दौरान 13 चौके और 3 बड़े छक्के भी देखने को मिले. सॉल्ट के इस आक्रामक रवैये ने गद्दाफी स्टेडियम में तहलका मचा दिया. पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के पास इनकी घातक बल्लेबाज़ी का कोई जवाब नहीं था.

8 विकेट से इंग्लैंड ने जीता छठा T20I

Phil Salt celebrates his 19-ball fifty, Pakistan vs England, 6th T20I, Lahore, September 30, 2022

मेहमान टीम इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ लाहौर में टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया था. जोकि काफी असरदार भी साबित हुआ. पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में स्कोरबोर्ड पर 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन लगाए थे.जिसमे कप्तान बाबर आज़म ने नाबाद 87 रन की अच्छी पारी खेलकर अहम भूमिका निभाई थी. वहीं इफ्तिखार अहमद ने भी टीम के लिए 31 रन बनाए थे.

वहीं इसके बाद इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में फिल सॉल्ट और एलेक्स हेल्स ने आक्रामक शुरुआत की. दोनों ने मिलकर पहली विकेट के लिए 55 रनों की अच्छी साझेदारी की. जिसके बाद हेल्स 27 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि फिल सॉल्ट अंत तक खड़े रहे और 14.3 ओवर में ही 170 रनों का लक्ष्य इंग्लैंड ने हासिल कर लिया. डेविड मलान और बेन डकेट ने भी 26-26 रनों की अच्छी पारी खेली थी.

Pakistan Cricket Team England Cricket Team PAK vs ENG PAK vs ENG 2022 Phil Salt