Phil Salt Biography: फिल साल्ट का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Phil Salt Biography In Hindi: फिल साल्ट इंग्लैंड के एक आक्रामक बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं, जो सफेद गेंद क्रिकेट में अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने जुलाई 2021 में इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. वह 2022 में आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे. 

author-image
Sanjeet Singh
एडिट
New Update
Phil Salt Biography

Phil Salt Biography

फिल साल्ट का जीवन परिचय (Phil Salt Biography In Hindi):

फिल साल्ट एक इंग्लिश क्रिकेटर हैं, जो अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. फिल साल्ट इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के लिए सीमित ओवरों के क्रिकेट (वनडे और टी20) में खेलते हैं. वह मुख्य रूप से एक सलामी बल्लेबाज हैं और दाएं हाथ से बल्लेबाजी करते हैं. साल्ट घरेलू स्तर पर लंकाशायर काउंटी क्रिकेट क्लब और आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हैं. उन्होंने जुलाई 2021 में इंग्लैंड के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. वह 2022 आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने वाली इंग्लैंड टीम का हिस्सा थे. 

फिल साल्ट का जन्म और परिवार (Phil Salt Birth and Family):

Phil Salt

फिल साल्ट का जन्म 28 अगस्त 1996 को वेल्स के बोडेलविडन में हुआ था. उनका पूरा नाम फिलिप डीन साल्ट है. हालांकि, जब वह 10 साल के थे तब उनका परिवार बारबाडोस चला गया, 15 साल की उम्र में साल्ट यूनाइटेड किंगडम लौट आए. फिल के पिता का नाम क्रिस साल्ट और मां का नाम जेन साल्ट है. उनका एक भाई सैम साल्ट है और एक बहन डेनी साल्ट है. फिल साल्ट अबी मैक्लेवेन (Abi McLaven) को डेट कर रहे हैं, वे 2020 से रिलेशनशिप में हैं. साल्ट को बचपन से ही क्रिकेट का शौक था और उनके करियर में उनके परिवार ने अहम भूमिका निभाई. 

फिल साल्ट बायोग्राफी और पारिवारिक जानकारी (Phil Salt Biography and Family Details):

फिल साल्ट का पूरा नाम

फिलिप डीन साल्ट

फिल साल्ट का उपनाम

साल्ट

फिल साल्ट का डेट ऑफ बर्थ

28 अगस्त 1996

फिल साल्ट का जन्म स्थान

बोडेलविडन, वेल्स

फिल साल्ट की उम्र

28 साल

फिल साल्ट की भूमिका

विकेटकीपर बल्लेबाज

फिल साल्ट की जर्सी नंबर 

#61

फिल साल्ट के पिता का नाम

क्रिस साल्ट 

फिल साल्ट की माता का नाम

जेन साल्ट

फिल साल्ट के भाई का नाम

सैम साल्ट 

फिल साल्ट की बहन का नाम

डेनी साल्ट

फिल साल्ट की वैवाहिक स्थिति

अविवाहित

फिल साल्ट की गर्लफ्रेंड का नाम

अबी मैक्लेवेन

फिल साल्ट का लुक (Phil Salt’s Looks):

रंग

गोरा

आखों का रंग 

हेजल ब्लू

बालों का रंग

भूरा

लंबाई

5 फुट 10 इंच

वजन

75 किलोग्राम

 

फिल साल्ट की शिक्षा (Phil Salt Education):

फिल साल्ट की शुरुआती शिक्षा वेल्स और इंग्लैंड में हुई. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा रिड्स स्कूल (Reed's School) से पूरी की. स्कूल में पढ़ाई के दौरान ही उन्होंने क्रिकेट में हिस्सा लेना शुरू किया और अपने कौशल को निखारा.

फिल साल्ट का शुरुआती करियर (Phil Salt Early Career):

Phil Salt

फिल साल्ट ने कम उम्र में ही क्रिकेट पर फोकस करना शुरू कर दिया था. उन्हें ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब की युवा टीम में शामिल किया गया, जहां उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा के साथ-साथ क्रिकेट की ट्रेनिंग जारी रखा. इसके बाद, उन्होंने ससेक्स क्रिकेट अकादमी में दाखिला लिया और प्रोफेशनल क्रिकेट की बारीकियां सीखीं. साल्ट ने 2013 में गिल्डफोर्ड क्रिकेट क्लब के लिए खेलना शुरू किया. इसके बाद, 2014 सीजन के लिए उन्हें ससेक्स क्रिकेट अकादमी में शामिल किया गया. इस दौरान उन्होंने ससेक्स सेकंड इलेवन के लिए कई मैच खेले और ससेक्स क्रिकेट बोर्ड डेवलपमेंट इलेवन और ब्राइटन एंड होव का भी प्रतिनिधित्व किया. 

फिल साल्ट का घरेलू क्रिकेट करियर (Phil Salt Domestic Cricket Career):

फिल साल्ट ने 2014 में ससेक्स क्रिकेट लीग में जल्द ही अपना नाम बना लिया. टूर्नामेंट में हॉर्सम के खिलाफ उन्होंने 129 गेंदों पर 200* रनों की बेहतरीन पारी खेली. इसके बाद, प्रेस्टन नोमैड्स के खिलाफ 147 रन* की नाबाद पारी खेली और रोफ़े के खिलाफ 33 गेंदों में 51 रन बनाए. इन शानदार प्रदर्शनों के लिए अगस्त 2014 में उन्हें प्लेयर ऑफ द मंथ ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. फिल साल्ट ने 19 अगस्त 2015 को होव में रॉयल लंदन वनडे कप में एसेक्स के खिलाफ ससेक्स के लिए अपनी लिस्ट की शुरुआत की. 

अगले साल, साल्ट ने 8 जुलाई 2016 को पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के दौरान उन्होंने ससेक्स के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया, जिसमें उन्होंने 49 गेंदों पर 37 रन बनाए. 20 मई 2016 को, उन्होंने नेटवेस्ट टी20 ब्लास्ट में ग्लूसेस्टरशायर के खिलाफ ससेक्स के लिए टी20 डेब्यू किया और 24 रन बनाए. 10 सितंबर 2019 को, साल्ट ने बिग बैश लीग में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए विदेशी खिलाड़ी के रूप में करार किया. 2021 काउंटी चैम्पियनशिप के शुरुआती चरणों में एक साइकिल दुर्घटना के कारण साल्ट को खेल से दूर रहना पड़ा. 2022 में उन्होंने ससेक्स छोड़कर लंकाशायर का रुख किया. अप्रैल 2022 में, मैनचेस्टर ओरिजिनल्स ने उन्हें द हंड्रेड के लिए टीम में शामिल किया.

फिल साल्ट का आईपीएल करियर (Phil Salt IPL Career):

Phil Salt

फिल साल्ट की आक्रामक बल्लेबाजी और टी20 क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें 2023 आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स ने 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने 20 अप्रैल 2023 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत की. 2023 सीजन में साल्ट ने कुल 9 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 27.25 की औसत और 218 रन बनाए. 2024 आईपीएल में, कोलकाता नाइट राइडर्स ने जेसन रॉय की जगह पर साल्ट को 1.5 करोड़ रुपये की कीमत पर अपनी टीम में शामिल किया. उस सीजन में, फिल साल्ट ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 12 मैचों में 182.01 की स्ट्राइक रेट और 39.55 की औसत से 435 रन बनाए. उनकी बेहतरीन पारियों ने केकेआर को तीसरी बार आईपीएल खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई.

फिल साल्ट का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर (Phil Salt International Cricket Career):

Phil Salt

फिल साल्ट को पहली बार 2019 में इंग्लैंड की टी20 अंतर्राष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया, जब चोटिल डेविड मालन की जगह उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए चुना गया. हालांकि, उन्हें उस सीरीज में खेलने का मौका नहीं मिला. जुलाई 2021 में, कोविड-19 के चलते इंग्लैंड की मुख्य टीम को वापस लेने के बाद, साल्ट को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया. उन्होंने 8 जुलाई 2021 को पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया. नीदरलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में साल्ट ने 122 रन की शानदार पारी खेलते हुए अपना पहला वनडे शतक जमाया. 

इस मैच में इंग्लैंड ने 498 रन बनाए, जो वनडे और लिस्ट-ए इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर था. साल्ट, डेविड मालन और जोस बटलर के साथ उस मैच में शतक लगाने वाले तीन खिलाड़ियों में से एक थे. साल्ट ने 26 जनवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टी20I डेब्यू किया और अपने डेब्यू पर शानदार अर्धशतक (57 रन) जड़ा. फिल साल्ट 2022 टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम का भी हिस्सा थे. उन्होंने विश्व कप के सेमीफाइनल और फाइनल में शानदार प्रदर्शन किया और इंग्लैंड को टी20 विश्व चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई. इसके बाद, साल्ट ने इंग्लैंड की वनडे और टी20 टीमों में अपनी जगह पक्की कर ली.

वेस्टइंडीज के 2023-24 के दौरे में, फिल साल्ट ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. तीसरे टी20I में उन्होंने अपना पहला टी20 शतक बनाया, जिससे वह इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले पांचवें खिलाड़ी बन गए. चौथे टी20I में उन्होंने एक और शतक लगाया और 119 रन की पारी खेली, जो किसी इंग्लिश खिलाड़ी का टी20 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. साल्ट दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले पुरुष बल्लेबाज बने और लगातार दो टी20 शतक लगाने वाले दुनिया के केवल तीसरे खिलाड़ी बने.

Phil Salt

साल्ट को 2024 टी20 विश्व कप के लिए इंग्लैंड की टीम में शामिल किया गया. वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में उन्होंने 47 गेंदों पर नाबाद 87 रन बनाए, जिसमें सात चौके और पांच छक्के शामिल थे. खासकर रोमारियो शेफर्ड के एक ओवर में उन्होंने 30 रन बटोरकर गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ा दीं. फिल साल्ट ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में जोस बटलर की अनुपस्थिति में इंग्लैंड टीम की कप्तानी की. 13 सितंबर 2024 तक साल्ट ने कुल एक टी20 मैच में कप्तानी की है, जिसमें उन्हें ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. 

फिल साल्ट का अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू (Phil Salt International Debut):

  • टेस्ट – अभी नहीं

  • वनडे – 08 जुलाई 2021 को पाकिस्तान के खिलाफ, कार्डिफ में

  • टी20I – 26 जनवरी 2022 को वेस्टइंडीज के खिलाफ, बारबाडोस में

  • आईपीएल – 20 अप्रैल 2023 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ, दिल्ली में

 

फिल साल्ट का ओवरऑल क्रिकेट करियर (Phil Salt Career Summary):

प्रारूप

कुल मैच

पारी

कुल रन

उच्चतम स्कोर

औसत

स्ट्राइक रेट

शतक

अर्धशतक

चौका

छक्का

वनडे (ODI)

27

25

866

122

34.64

113.95

1

5

118

15

टी20I (T20I)

38

35

1106

119

36.87

165.32

0

4

103

58

आईपीएल (IPL)

21

21

653

89

34.37

175.54

0

6

74

34

 

फिल साल्ट के रिकॉर्ड्स (Phil Salt Records List):

  • फिल साल्ट टी20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में लगातार दो शतक बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं.

  • एक पारी में विकेटकीपर द्वारा दूसरा सर्वाधिक रन (119).

  • टी20I क्रिकेट में 7वां सर्वोच्च करियर स्ट्राइक रेट (165.32).

  • दो टी20 शतक बनाने वाले एकमात्र इंग्लिश खिलाड़ी.

  • इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लिए सर्वोच्च टी20 स्कोर (119).

 

फिल साल्ट की गर्लफ्रेंड (Phil Salt Girlfriend):

Phil Salt's Girlfriend

इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिल सॉल्ट की गर्लफ्रेंड का नाम एबी मैक्लेवन (Abi McLaven) है. फिल और एबी 2020 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. इस कपल को कई बार एक-दूसरे के साथ देखा गया है और फैंस इस जोड़ी को खूब पसंद करते हैं. बता दें कि, साल्ट की गर्लफ्रेंड एबी मैक्लेवन एक फ्रीलांस वर्चुअल असिस्टेंट हैं. एबी ने नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से साइंस में ग्रैजुएशन की और इसके बाद उन्होंने मार्केटिंग असिस्टेंट और लैंड टीम सपोर्ट जैसे विभिन्न पदों पर काम किया. एबी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं. 

फिल साल्ट की नेटवर्थ (Phil Salt Net Worth):

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इंग्लैंड के क्रिकेटर फिल साल्ट की लगभग 2 मिलियन डॉलर (लगभग 18 करोड़ भारतीय रुपये) है. उनकी आय का मुख्य स्रोत क्रिकेट है, जिसमें इंटरनेशनल क्रिकेट, काउंटी क्रिकेट, और टी20 लीग्स जैसे टूर्नामेंट्स शामिल हैं. उन्हें 2024 आईपीएल सीजन के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 1.5 करोड़ रुपये में खरीदा था. इसके अलावा, फिल साल्ट ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापनों के जरिए मोटी कमाई करते हैं. उनके पास कई लग्जरी कारें हैं, जिसमें BMW, मर्सडीज और ऑडी जैसी कारें शामिल है. साल्ट के पास वेल्स के डेनबिशायर में आलीशान घर है, जहां वे अपने परिवार के साथ रहते हैं. 

  • कुल नेटवर्थ – लगभग 2 मिलियन डॉलर (लगभग 18 करोड़ भारतीय रुपये)

  • आईपीएल – 1.5 करोड़ रुपये

फिल साल्ट के बारे में कुछ रोचक तथ्य (Interesting Facts About Phil Salt):

  • फिल साल्ट का जन्म 28 अगस्त 1996 को बोडेलविडन, डेनबीशायर, वेल्स में हुआ था. उनका पूरा नाम फिलिप डीन साल्ट है.

  • साल्ट जब 10 साल के थे तब उनका परिवार बारबाडोस चला गया, 15 साल की उम्र में साल्ट यूनाइटेड किंगडम लौट आए. इस दौरान उन्होंने बारबाडोस अंडर-15 टीम का प्रतिनिधित्व किया.

  • 15 साल की उम्र में, फिल साल्ट को सरे के बोर्डिंग स्कूल रीड्स स्कूल से क्रिकेट छात्रवृत्ति मिली, जिससे उन्हें इंग्लिश क्रिकेट में अपनी यात्रा शुरू करने में मदद मिली.

  • अगस्त 2014 में, फिल ने अपने शानदार प्रदर्शन के लिए इंग्लिश क्रिकेट सत्र में प्लेयर ऑफ द मंथ ट्रॉफी जीती. 2014 के ससेक्स क्रिकेट लीग में, हॉर्सम के खिलाफ उन्होंने 129 गेंदों पर 200* रनों की बेहतरीन पारी खेली थी. 

  • फिल साल्ट ने ससेक्स काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए कई शानदार प्रदर्शन किए हैं, विशेष रूप से टी20 ब्लास्ट में. उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी ने उन्हें काउंटी क्रिकेट में एक प्रमुख नाम बना दिया.

  • 8 जुलाई 2016 को, उन्होंने पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे के दौरान ससेक्स के लिए प्रथम श्रेणी क्रिकेट में पदार्पण किया, जिसमें उन्होंने 49 गेंदों पर 37 रन बनाए. 

  • फिल साल्ट ने 8 जुलाई 2021 को पाकिस्तान के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया. नीदरलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में साल्ट ने 122 रन की बेहतरीन पारी खेलते हुए अपना पहला वनडे शतक जमाया.  

  • 2023-24 में, वेस्टइंडीज के खिलाफ साल्ट दो टी20 अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले इंग्लैंड के पहले पुरुष बल्लेबाज बने और लगातार दो टी20 शतक लगाने वाले दुनिया के केवल तीसरे खिलाड़ी बने.

  • 2023 आईपीएल की नीलामी में, दिल्ली कैपिटल्स ने फिल साल्ट को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था. उन्होंने 20 अप्रैल 2023 को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में अपना आईपीएल डेब्यू किया.

  • फिल साल्ट ने ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश लीग (BBL) में भी खेला है. उन्होंने मेलबर्न स्टार्स के लिए अपनी बल्लेबाजी से बहुत प्रभावित किया. बीबीएल में उनका प्रदर्शन उनके आक्रामक खेल को और दर्शाता है.

  • दिलचस्प बात यह है कि फिल साल्ट के पास साइंस में शिक्षा भी है. वह नॉटिंघम ट्रेंट यूनिवर्सिटी से साइंस में ग्रेजुएट हैं, हालांकि उनका करियर पूरी तरह से क्रिकेट पर केंद्रित है.

  • फिल साल्ट की गर्लफ्रेंड का नाम एबी मैक्लेवन है, जो एक फ्रीलांस वर्चुअल असिस्टेंट हैं. दोनों का रिश्ता 2020 में शुरू हुआ था और वे सोशल मीडिया पर भी एक-दूसरे के साथ तस्वीरें शेयर करते हैं.

 

फिल साल्ट की पिछली 10 पारियां (Phil Salt’s last 10 Innings):

मैच

रन

विकेट

प्रारूप

तारीख

अबू धाबी बनाम दिल्ली बुल्स

1

0s/0s

#OTHER

01 दिसंबर 2024

अबू धाबी बनाम वॉरियर्स

13

0s/1c

#OTHER

30 नवंबर 2024

अबू धाबी बनाम सैम्प आर्मी

9

1c/0s

#OTHER

29 नवंबर 2024

अबू धाबी बनाम ब्रेव्स

43*

0c/0s

#OTHER

27 नवंबर 2024

अबू धाबी बनाम स्ट्राइकर्स

0

1c/0s

#OTHER

25 नवंबर 2024

अबू धाबी बनाम ग्लेडिएटर्स

24

4c/0s

#OTHER

23 नवंबर 2024

अबू धाबी बनाम नवाब्स

8*

2c/0s

#OTHER

22 नवंबर 2024

अबू धाबी बनाम बोल्ट्स

53*

2c/0s

#OTHER

21 नवंबर 2024

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

0c/0s

टी20I

17 नवंबर 2024

इंग्लैंड बनाम वेस्टइंडीज

55

0c/0s

टी20I

16 नवंबर 2024

 

हमें आशा है कि आपको फिल साल्ट का जीवन परिचय (Phil Salt Biography In Hindi) पसंद आया होगा. अगर आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर साझा करें. 

 

FAQs:

Q. फिल साल्ट कौन हैं?

A. फिल साल्ट इंग्लैंड के एक आक्रामक बल्लेबाज और विकेटकीपर हैं, जो सफेद गेंद क्रिकेट में अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. वह इंग्लैंड की राष्ट्रीय टीम के अलावा घरेलू क्रिकेट में ससेक्स और विभिन्न टी20 लीग में खेलते हैं.

Q. फिल साल्ट का जन्म कब और कहां हुआ था?

A. फिल साल्ट का जन्म 28 अगस्त 1996 को वेल्स के बोडेलविडन में हुआ था.

Q. फिल साल्ट ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू कब किया?

A. फिल साल्ट ने 8 जुलाई 2021 को पाकिस्तान के खिलाफ वनडे मैच में अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू किया था.

Q. क्या फिल साल्ट आईपीएल में खेलते हैं?

A. जी हां, फिल साल्ट आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके हैं.

Q. फिल साल्ट की गर्लफ्रेंड कौन है?

A. फिल सॉल्ट की गर्लफ्रेंड का नाम एबी मैक्लेवन (Abi McLaven) है. फिल और एबी 2020 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं. 

 

यह भी पढ़ें- Ollie Pope Biography: ओली पोप का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, परिवार और कुछ रोचक जानकारियां

Phil Salt England Cricket Team