फिल सॉल्ट का बड़ा खुलासा, बताया- क्यों की थी मोहम्मद सिराज की जमकर धुनाई 

author-image
Cricket Addictor Editor
New Update
फिल सॉल्ट का बड़ा खुलासा, बताया- क्यों की थी मोहम्मद सिराज की जमकर धुनाई 


DC vs RCB:
इंडियन प्रीमियर लीग का 16 वां सीजन विवादों की वजह से काफी सुर्खियों में है. इन विवादों में कहीं न कहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम जरुर शामिल रहती है. गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच हुआ विवाद अभी ठंढ़ा भी नहीं पड़ा था कि एक और विवाद सामने आ गया है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में IPL 2023 का 50 वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया जिसे दिल्ली ने 7 विकेट से जीता. दिल्ली की इस जीत के हीरो रहे सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट (Phil Salt) और मैच के दौरान जुड़ा विवाद भी इनसे ही जुड़ा है. दूसरे खिलाड़ी थे बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj). इन दोनों की झड़प के वीडियोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहे हैं. आईए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

सिराज और साल्ट विवाद की वजह

दिल्ली की तरफ से ओपनिंग करने आए फिल साल्ट पहली ही गेंद से आक्रामक रवैया अपनाए हुए थे. उन्होंने अबतक इस सीजन में बैंगलोर के सबसे सफल गेंदबाज रहे मोहम्मद सिराज की जमकर धुनाई कर दी. अपनी गेंदों पर पड़ते चौके और छक्कों को देख सिराज बौखला गए और साल्ट को बाउंसर मारने की कोशिश की. इस पूरी प्रकिया में साल्ट बहुत ज्यादा अग्रेसिव नजर नहीं आए लेकिन सिराज खूब बोल रहे थे. साल्ट और सिराज की जंग को डेविड वार्नर ने शांत करने की कोशिश की तो सिराज वार्नर से भी उलझ गए. हालांकि बाद में खेल आगे बढ़ा और सिराज तथा साल्ट के बीच हुआ विवाद गले मिलने के साथ ही खत्म हो गया. मैच के बाद साल्ट ने पूरी कहानी बयां की.

जीत के बाद क्या बोले फिल साल्ट?

फिल साल्ट ने कहा, "हमने पिछला मैच बैंगलोर में गंवाया था इसलिए विपक्षी टीम की तरफ से काफी बयानबाजी हो रही थी लेकिन हम शांत रहे और मैच को जीतने की अपनी कोशिश पर अडिग रहे. हमारा प्रयास बैंगलोर के बेस्ट गेंदबाज को अटैक करना था और वो हमने किया. जब विपक्षी टीम के बेस्ट गेंदबाज पर अटैक करते हो तो उस टीम और गेंदबाज का मनोबल तो टूटता ही है, साथ ही आपके बाद आने वाले बल्लेबाज भी अच्छा करते हैं. आपने देखा रिली रुसो, मिचेल मार्श सभी ने बड़े शॉट लगाए. हम अपने प्लान में कामयाब रहे और बड़ी जीत हासिल की."

प्लेयर ऑफ द मैच रहे साल्ट

बैंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 181 रन बनाए थे. दिल्ली ने फिल साल्ट के 45 गेंदों पर 6 छक्के और 8 चौके की मदद से बनाए 87 रनों की तूफानी पारी के दम पर 16.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाकर मैच 7 विकेट से जीत लिया. फिल साल्ट प्लेयर ऑफ द मैच रहे.

ये भी पढ़ें- WATCH: मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-XI में नहीं मिली इज्जत, तो एमएस धोनी के पैरों में जा गिरे अर्जुन तेंदुलकर, फिर माही ने दिया मंत्र