पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज क्रिकेटर का 70 साल की उम्र में निधन, क्रिकेट बिरादरी में शोक की लहर

author-image
Mohit Kumar
New Update
Phil Carlson Died At 70 age

आज यानि 2 अगस्त को क्रिकेट जगत के लिए बेहद निराशाजनक खबर सामने आई है, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑल राउंडर फिल कार्लसन (Phil Carlson) का 70 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे कंगारू टीम के बेहतरीन हरफनमौला खिलाड़ियों में से एक थे, फर्स्ट क्लास करियर में 400 से अधिक रन और 120 से ज्यादा विकेट लेने वाले इस धुरंधर की मौत के बाद पूरी क्रिकेट बिरादरी शोक की लहर में डूब गई है।

Phil Carlson का 70 साल की उम्र में निधन

Tributes flow for former Test allrounder Carlson | cricket.com.au

1969-70 में ऑस्ट्रेलिया के घरेलू परिदृश्य में फिल कार्लसन (Phil Carlson) ने 18 साल की उम्र में क्वींसलैंड के लिए शेफील्ड शील्ड शतक बनाया था। उन्होंने क्वींसलैंड के लिए अपने दो सर्वश्रेष्ठ सीजन खेले,1977-78 और 1978-79 में उन्होंने क्रमशः 45.46 और 40.33 की औसत से रन बनाए।

विश्व सीरीज क्रिकेट के दौरान 1978-79 की गर्मियों में कार्लसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए दो टेस्ट और चार एकदिवसीय मैच खेले, ये सभी मैच उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ खेले थे। कार्लसन (Phil Carlson) की मृत्यु के बाद क्वींस लैंड के चेयरमैन ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा,

"फिल ने क्वींसलैंड के लिए कई उत्कृष्ट प्रदर्शन प्रदान किए, और अपने खेल के बाद के जीवन में क्रिकेट बिरादरी के एक लोकप्रिय और बहुत प्रशंसित सदस्य थे। वह क्वींसलैंड क्रिकेटर्स क्लब के साथ पदों के माध्यम से खेल के एक महान समर्थक थे और देश और प्रमुख क्रिकेट से जुड़कर बहुत खुशी हुई। हम उनके निधन पर शोक व्यक्त करेंगे और उनके परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी सहानुभूति व्यक्त करेंगे।"

Phil Carlson का क्रिकेट करियर

Queensland cricket's great all-rounders: No.1-10 | The Courier Mail

आपको बता दें कि फिल कार्लसन (Phil Carlson) अपनी पत्नी सैंडी और 3 बच्चों के साथ रहा करते थे। बात की जाए उनके करियर की तो इंटरनेशनल क्रिकेट में भले ही फिल कार्लसन को अधिक मौके नहीं मिले हो, लेकिन उनका फर्स्ट क्लास करियर शानदार रहा था। उन्होंने 28.34 पर 4167 प्रथम श्रेणी रन बनाए, जिसमें पांच शतक शामिल हैं। फिल ने 24.96 पर अपनी मध्यम गति की गेंदबाजी के साथ 124 विकेट भी लिए, जिसमें पांच पांच विकेट और एक 10 विकेट शामिल हैं। इसके अलावा क्षेत्र रक्षण में भी उनका कोई सानी नहीं था।

australia cricket team