VIDEO- कीगन पीटरसन ने Cheteshwar Pujara का हवा में गोता लगाकर पकड़ा कैच, देखकर अपनी आँखों पर विश्वास नहीं कर पायेंगे आप

Published - 13 Jan 2022, 10:41 AM

Cheteshwar Pujara

IND vs SA 2021-22: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में जारी तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. टीम इंडिया ने दिन के दूसरे ही गेंद पर कल के नाबाद बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) का विकेट गंवा दिया. कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) ने लेग स्लिप में मार्को जेंसन (Marco Jansen) की गेंद पर शानदार कात्च लपककर पुजारा (Cheteshwar Pujara) की पारी का अंत किया. जिसका शानदार विडियो क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर डाला है.

कीगन पीटरसन ने लपका शानदार कैच

केपटाउन में जारी 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के आखिरी निर्णायक मुकाबले के तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान पर 57 रनों से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही. कल के नाबाद अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने दिन के पहले ओवर की दूसरी गेंद पर अपना विकेट गंवा दिया.

पुजारा ने मार्को जेनसन (Marco Jansen) की एक लेग साइड जाती गेंद को थर्डमैन की तरफ खेलना चाहा. लेकिन वहां लेग स्लिप की पोजीशन पर खड़े कीगन पीटरसन (Keegan Petersen) ने एक शानदार कैच लपककर उनकी पारी का अंत कर दिया.

पुजारा (Cheteshwar Pujara) अपने कल के स्कोर में कोई रन नहीं जोड़ पाए. वो इस पारी में केवल 9 रन ही बना पाए. इससे पहले पुजारा ने पहली पारी में शानदार 43 रनों की पारी खेली थी. क्रिकेट साउथ अफ्रीका (Cricket South Africa) ने पीटरसन के उस शानदार कैच का विडियो अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर डाला है.

भारतीय बढ़त 100 रनों के पार

Cheteshwar Pujara

ताजा समाचार मिलने तक भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 100 रनों से ज्यादा की बढ़त हासिल कर चुकी है. कप्तान कोहली (Virat Kohli) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) क्रीज पर टिके हुए हैं. पुजारा के ओउथ होने के बाद बल्लेबाज करने आये अजिंक्य रहाणे एक बार फिर असफल रहे. वो केवल 1 रन ही बना पाए.

उससे पहले साउथ अफ्रीका की पहली पारी 210 रनों पर सिमट गयी. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने 5 विकेट हासिल किये. बुमराह ने इसी मैदान पर अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी. भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में 223 रन बनाए थे.

Tagged:

Virat Kohli cheteshwar pujara jasprit bumrah rishabh pant Marco Jansen IND vs SA 2021-22 Cricket South Africa Keegan Petersen