भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान एम.एस धोनी (MS Dhoni) ने जो मुकाम हासिल किया है. शायद ही कोई भारतीय खिलाड़ी इस मुकाम तक पहुंच सके. धोनी के चाहने वालो की लिस्ट काफी लंबी है. वह भारत में ही नहीं पाकिस्तान में पसंद किया जाते हैं. उन्होंने साल 2005- 2006 में एक यादगार पारी खेली थी. इस दौरान धोनी को पाकिस्तान से एक बड़ा फैन मिला था. लेकिन अब खबर आ रही है कि धोनी के उस फैन का बिमारी के चलते निधन हो गया है.
MS Dhoni के सबसे बड़े पाकिस्तानी फैन का हुआ निधन
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्पति परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का 79 साल की उम्र में निधन हो गया है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार वे दुबई के अस्पताल में भर्ती थे. वहीं साल 2006 में जब भारतीय क्रिकेट टीम सौरव गांगुली की कप्तानी में पाकिस्तान दौरे पर गई थी तब मैच प्रेजेंटेशन के दौरान परवेज मुशर्रफ ने पूर्व भारतीय कप्तान एम.एस धोनी (MS Dhoni) के सबसे बड़े फैन के रूप में सामने आए थे.वह धोनी के लंबे बालो से काफी प्रभावित हुए थे उन्होंने धोनी की तारीफ करते हुए कहा था कि
'मैंने मैदान में कई प्लेकार्ड लगे हुए देखे, जिसमें धोनी को हेयर कट की सलाह दी जा रही है, लेकिन मेरी राय है कि आपको बाल नहीं कटवाने चाहिए. इनमें आप काफी अच्छे दिखते हैं.'
इस मैच में धोनी ने खेली थी यादगार पारी
ऐसा कहा जाता है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK) का मैच दो देशों की बीच की खाई को पाटने काम करता है. क्रिकेट रे जरिए दोनों के रिश्तों में मिठास देखने को मिलती है. ऐसा ही दौरा साल 2005- 2006 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान का किया था.
जहां भारतीय खिलाड़ी को काफी प्यार और सम्मान मिला था. खासकर इस लिस्ट में भारतीय टीम के सबसे सफल कप्तान एम.एस धोनी (MS Dhoni) शामिल है. धोनी ने इस दौर 43 गेंदों में 73 रन बनाए थे. जिसमें 13 चौके शामिल रहे. उनकी इस पारी के Pervez Musharraf धोनी के फैन हो गए थे. बता दें कि सौरव गांगुली की कप्तानी में पाकिस्तान दौरे पर गई टीम इंडिया ने पांच मैचों की वनडे सीरीज 4-1 से सीरीज जीती थी.
यह भी पढ़े: इफ्तिखार अहमद में आई युवराज सिंह की आत्मा, एक ही ओवर में जड़ डाले 6 छक्के, वायरल हुआ हाहाकारी बैटिंग का VIDEO