New Update
गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और विराट कोहली (Virat Kohli) के बीच की लड़ाई पिछले साल जिस उबाल के साथ शुरू हुई थी। उतनी ही तेजी से सुर्खियों से गायब भी हो गई। वजह थी गंभीर का चिन्नास्वामी मैदान में विराट को गले से लगाना। इसके बाद दोनों दिग्गज कई बार साथ भी नजर आए।
एक बार तो विराट पूर्व खिलाड़ी से कथित रूप से वर्ल्ड कप 2023 फाइनल में अपने विकेट को लेकर चर्चा भी कर रहे थे। इस से दोनों के बीच सब कुछ ठीक है इसका अंदेशा लगाया जा सकता है। इस बीच गौतम ने एक बार फिर अपने और कोहली (Virat Kohli) के रिश्तों पर रौशनी डाली है।
Gautam Gambhir ने Virat Kohli पर दिया बयान
- विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ लड़ाई पर गौतम गंभीर सीधे तौर पर अपनी बात कहते हैं।
- इस बार भी उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान माना कि उनके और 36 वर्षीय बल्लेबाज के बीच किसी भी तरह की तनातनी नहीं है। सिर्फ मीडिया ही मासाले के चक्कर में मामले को तूल देती है। गंभीर ने कहा,
- लोगों को बाहर से दिखता है सच्चाई उसके बिल्कुल उलट होती है। मेरा और विराट का रिश्ता दुनिया को दिखाने के लिए नहीं है।
- जब मैं अपनी टीम को जिताने में सब कुछ झोंक सकता हूं तो ये अधिकार विराट को भी है। हमारा रिश्ता पब्लिक को मसाला देने के लिए नहीं है।
गौतम-विराट के यहां से बदले रिश्ते
- आईपीएल 2023 में जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू और लखनऊ सुपर जाइनट्स के बीच मैच के बाद जो हुआ वो फैंस के दिल और दिमाग में ताजा है।
- गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) का गुस्सैल चेहरा और विराट कोहली (Virat Kohli) के तेवर मैदान पर मानो अंगारे बरस रहे थे। इसके बाद दोनों की खेल की गरिमा को तहस-नहस करने के लिए आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ा।
- फिर आईपीएल 2024 में टीम बदली तो गौतम का लहजा भी बदल गया। उन्होंने बेंगलुरू बनाम कोलकाता मैच के दौरान जब टाइम आउट हुआ तो विराट को गले से लगाया दोनों के बीच कुछ बातचीत भी हुई। यहां से झगड़े ने भाईचारे का मोड़ ले लिया।
भारत के हेडकोच बन सकते हैं Gautam Gambhir
- खबरे अब ये भी है कि गौतम गंभीर भारतीय क्रिकेट टीम के हेडकोच भी बनने वाले हैं। टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद मौजूदा कोच राहुल द्रविड़ का कार्यकाल खत्म होने वाला है।
- जिसके बाद बाएं हाथ के बल्लेबाज को टीम इंडिया की कोचिंग करते हुए देखा जा सकता है।
- खबरों के बाजार में चर्चा है कि गंभीर का नाम तय है बस एक आधिकारिक घोषणा का इंतजार है। अगर ऐसा होता है तो विराट (Virat Kohli) और गंभीर (Gautam Gambhir) लगभग 10 साल के बाद एक ही ड्रेसिंग रूम में नजर आने वाले हैं।
- ये नजारा दिलचस्प तो होगा ही लेकिन भारतीय क्रिकेट को इससे फायदा होगा या नुकसान ये देखने लायक होने वाला है।
यह भी पढ़ें - T20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले रैंकिंग में बड़ा उलटफेर, इस कमजोर टीम की हुई चांदी, जानिए किस नंबर पर है भारत