PCB के आगे झुकी BCCI, अब भारत को माननी होगी पाकिस्तान की ये शर्त, नहीं तो एशिया कप से टीम इंडिया होगी बाहर!

Published - 04 Sep 2023, 11:10 AM

PCB के आगे झुकी BCCI, अब भारत को माननी होगी पाकिस्तान की ये शर्त, नहीं तो Asia Cup 2023 से टीम इंडिय...

Asia Cup 2023 : बहुप्रतीक्षित भारत-पाकिस्तान मैच शनिवार को बारिश के कारण रद्द हो गया, जिससे प्रशंसक निराश हो गए। अब, जब श्रीलंका में बारिश की भविष्यवाणी की गई है और शेष अधिकांश मैच वहीं होने वाले हैं, तो एशिया कप के आयोजन स्थल को बदलने की मांग उठ रही है। एक तरफ चर्चा है कि मैचों को दांबुला में शिफ्ट किया जाएगा। वहीं, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह को टूर्नामेंट के बचे हुए मैचों को पाकिस्तान में स्थानांतरित करने का सुझाव दिया है।

पीसीबी ने Asia Cup 2023 को लेकर दिया सुझाव

PCB

पाकिस्तानी अखबार द डॉन के मुताबिक, पीसीबी प्रमुख जका अशरफ ने एसीसी अध्यक्ष जय शाह से एशिया कप (Asia Cup 2023)को पाकिस्तान में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है। हालांकि भारत के रुख को देखते हुए यह संभव नहीं लग रहा है, लेकिन यह देखना दिलचस्प होगा कि आगे क्या होता है क्योंकि सुपर 4 को पल्लेकेले से दांबुला या कोलंबो ले जाने की बात चल रही है। आपको बता दें कि मैच 9 सितंबर से कोलंबो में खेले जाएंगे और इसके बाद फाइनल भी वहीं खेला जाएगा.

ये समस्याएँ दाम्बुला में भी होती हैं

Asia Cup 2023: PCB के इस दांव के आगे झुका BCCI, टीम इंडिया को पाकिस्तान में खेलने होंगे मैच, इस दिन रवाना होगी टीम
Asia Cup 2023

अगर एशिया कप (Asia Cup 2023) के सुपर-4 दौर के मैच कोलंबो से स्थानांतरित किए जाते हैं तो वैकल्पिक स्थान भी एक मुद्दा है। दांबुला को एक विकल्प के रूप में सुझाया गया था। ध्यान रखें कि दांबुला श्रीलंका के एक हिस्से में स्थित है जहां साल के इस समय कैंडी और कोलंबो की तुलना में बहुत कम वर्षा होती है। लेकिन यहाँ एक और समस्या है. टीम इंडिया दांबुला में होटल सुविधाओं से संतुष्ट नहीं है. इतना ही नहीं, स्टेडियम की फ्लड लाइट्स को लेकर भी काम अब तक पूरा नहीं हो सका है. ऐसे में एशिया कप 2023 के बचे हुए मैच कहां होंगे ये देखने वाली बात होगी.

एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है

मालूम हो कि पाकिस्तान को इस साल एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) की आधिकारिक मेजबानी मिली है. लेकिन बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया. टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने से इनकार कर दिया गया. इसे लेकर काफी विवाद हो चुका है.

हालांकि, विचार-विमर्श के बाद आईसीसी ने एशिया कप को हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजित करने की मंजूरी दे दी। हाइब्रिड मॉडल के तहत टूर्नामेंट के 4 मैच पाकिस्तान में जबकि बाकी मैच श्रीलंका में खेले जाएंगे. हालांकि अब जब ज्यादातर मैच श्रीलंका में होने हैं तो वहां मौसम का साया है. ऐसे में एशिया कप के मैच कहां होते, ये देखने वाली बात होगी.

ये भी पढ़ें : सुपर-4 में पहुंचने के लिए रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ बदली प्लेइंग-XI, अपने चहेते के लिए खिलाड़ी को निकाला बाहर

Tagged:

PCB asia cup 2023 jay shah ACC
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर