एक बार फिर पाकिस्तान टीम में तख्तापलट, PCB ने मोहम्मद रिजवान से कप्तानी छिन 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले इस खिलाड़ी को थमाई कमान

Published - 21 Oct 2025, 10:31 AM | Updated - 21 Oct 2025, 10:32 AM

Mohammad Rizwan

Mohammad Rizwan: पाकिस्तान क्रिकेट टीम में आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 के बाद से उथल-पुथल मची हुई है। तब भारत में खेले गए विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद तत्कालीन कप्तान बाबर आजम को कप्तानी के पद से हटा दिया गया था। जबकि अब एक बार फिर पाकिस्तानी टीम में तख्तापलट देखने को मिला है।

मैन इन ग्रीन के सीनियर विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को कप्तानी से हटा दिया है और 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को बोर्ड ने नया कप्तान बनाया है। बता दें कि, आगामी मैचों से पहले पाकिस्तान क्रिकेट टीम में यह बड़ी उथल-पुथल मानी जा रही है।

Mohammad Rizwan से छीनी कप्तानी

आगामी मेगा सीरीज से पहले से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान से कप्तानी छीनकर शाहीन शाह अफऱीदी को सौंप दी है। 25 वर्षींय शाहीन पर पीसीबी चयन समिति ने एक बार फिर भरोसा जताया।

बता दें कि, रिजवान ने अक्टूबर 2024 में पहली बार पाकिस्तान वनडे टीम की कप्तानी संभाली थी और उनकी कप्तानी में पाक टीम ने ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका में जाकर सीरीज जीती थी। जबकि रिजवान (Mohammad Rizwan) का कप्तान बनने के बाद उनके प्रदर्शन में भी निखार देखने को मिल रहा था।

लेकिन, चीफ सेलेक्टर आकिब जावेद और मुख्य कोच माइक हेसन का इसपर अलग विचार थे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं है कि रिजवान (Mohammad Rizwan) को किन कारणों के चलते कप्तानी पद से हटाया गया है। हालांकि, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पहले राउंड से बाहर होना एक बड़ा कारण माना जा सकता है।

पीसीबी ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने रावलपिंडी में खेले जा रहे टेस्ट के पहले दिन मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) को कप्तानी से हटाने और शाहीन शाह अफरीदी को कप्तान बनाने पर एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है, जिसमें लिखा है कि चयन समिति बैठक में यह फैसला लिया गया है कि शाहीन शाह अफरीदी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान नियुक्त जाता है।

इस बैठक में हेड कोच माइक हेसन भी शामिल थे। बता दें कि, शाहीन को इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था, लेकिन तब पाकिस्तान को 4-1 की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद शाहीन को टी20 टीम की कप्तानी से हटा दिया गया था, लेकिन बोर्ड ने उनपर एक बार फिर भरोसा जताया है।

गंभीर नहीं, इस क्रिकेट दिग्गज की सिफारिश से हर बार टीम इंडिया में एंट्री पा जाते हैं हर्षित राणा

शाहीन का शानदार इंटरनेशनल करियर

पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी का इंटरनेशनल करियर काफी शानदार रहा है। शाहीन ने साल 2018 में अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत की थी, और तब से लेकर अब तक वह 32 टेस्ट की 55 पारियों में 120 विकेट हासिल कर चुके हैं। वहीं, 66 वनडे मैचों में उन्होंने 131 बल्लेबाजों का शिकार किया है तो 92 टी20आई में उनके नाम 118 विकेट दर्ज है।

बता दें कि, शाहीन अफरीदी पाकिस्तान के लिए अभी तक 300 से अधिक विकेट झटक चुके हैं, जबकि उनके पास कम से कम 10 साल का करियर और शेष है। ऐसे में शाहीन न सिर्फ लंबे समय तक मैन इन ग्रीन की कप्तानी संभाल सकते हैं, बल्कि कई बड़े रिकॉर्ड्स को अपने नाम भी कर सकते हैं।

एडिलेड ODI से पहले बदला कप्तान, इस 25 वर्षींय युवा खिलाड़ी को मिली टीम की कमान

Tagged:

Shaheen Shah Afridi Mohammad Rizwan cricket news ODI team
Aman Sharma

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर

मोहम्मद रिजवान से कप्तानी छीनकर तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को पाकिस्तान वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है।

शाहीन शाह अफरीदी को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए कप्तान नियुक्त किया गया है।

शाहीन शाह अफरीदी ने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में अब तक 300 से अधिक विकेट लिए हैं।