'इसके भारी परिणाम देखने को मिलेंगे', Jay Shah के बयान पर भड़का PCB, खुलेआम दे डाली ऐसी धमकी

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
Jay Shah

बीते मंगलवार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह (Jay Shah) ने पाकिस्तान में एशिया कप 2023 का आयोजन करने से इंकार कर दिया है। उन्होंने आईसीसी को यह साफ कर दिया कि भारतीय टीम पाकिस्तान दौरा नहीं करेगी। उनका यह बयान सुनने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) बौखलाया हुआ नजर आया। जिसके चलते बोर्ड ने शाह के बयान का आधिकारिक जवाब दिया गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर भारतीय बोर्ड को जवाब दिया।

Jay Shah के बयान का PCB ने दिया आधिकारिक जवाब

Jay Shah

पाकिस्तान ने बीसीसीआई को जय शाह के बयान का आधिकारिक जवाब देते हुए प्रेस रिलीज जारी की और कहा कि,

"पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह के बयान से हैरान हैं और निराशा प्रकट करता है। जय शाह ने एशिया कप को न्यूट्रल वेन्यू पर शिफ्ट करने का जो बयान दिया, वह निंदनीय है। यह बयान बिना किसी बोर्ड मेंबर से बातचीत, यहां तक कि होस्ट के साथ चर्चा किए बगैर दिया गया है। जिसके काफी बड़े परिणाम हो सकते हैं। इस तरह के बयान एशियन क्रिकेट देशों और इंटरनेशनल क्रिकेट संबंधों में तनाव पैदा कर सकते हैं और देशों को गुटों में बांट सकते हैं। इसके अलावा पाकिस्तान के भारत में होने वाले 2023 वनडे वर्ल्ड कप या साल 2031 तक होने वाले अन्य क्रिकेट मैचों पर भी असर डाल सकते हैं।"

Jay Shah के बयान के बाद PCB ने की मांग

Jay Shah on Inagural Women IPL

साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मांग करते हुए कहा कि इस संबंध में तुरंत एशियन क्रिकेट काउंसिल की बैठक बुलाई जाए, क्योंकि अभी तक एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष जय शाह या उनके दफ्तर की ओर से कोई सफाई नहीं दी गई है। पीसीबी का मानना है कि एशियाई क्रिकेट परिषद की बैठक में लंबी चर्चा और समर्थन के बाद यह तय हुआ कि एशिया कप का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा, लेकिन अब जय शाह का बयान इन बातों का उल्लंघन है।

Jay Shah ने कही थी यह बात

Jay Shah

दरअसल, जय शाह (Jay Shah) ने कहा था कि टीम इंडिया एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगी, एशिया कप को किसी न्यूट्रल स्थान पर करवाया जाएगा। उनका यह बयान सुनने के बाद पाकिस्तान बोर्ड भड़क गया और उसने ऐसी मीडिया प्रेस रिलीज जारी कर दी। बता दें कि लंबे समय तक पाकिस्तान में कोई भी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं हुआ था।

हाल ही में टीमों ने पाक दौरा करना शुरू किया है। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज जैसी टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया है। हालांकि भारत ने पाकिस्तान का दौरा आखिरी बार 2008 में किया था। इसके बाद खराब राजनीतिक संबंध होने के कारण भारत  द्विपक्षीय क्रिकेट खेलने का विरोध करता रहा है।

bcci team india PCB jay shah