New Update
IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच सीमित ओवर की क्रिकेट सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेले जाएंगे। टी20 सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होगी। फिर अगले महीने यानी अगस्त की शुरुआत से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। लेकिन इस सीमित ओवर की सीरीज के शुरू होने से पहले बोर्ड ने 3 खिलाड़ियों को लेकर बड़े फैसले लिए हैं, जिससे इन खिलाड़ियों की कमाई पर आंच आ गई है। आइए आपको बताते हैं क्या है मामला
IND vs SL सीरीज से पहले बोर्ड का बड़ा फैसला
- दरअसल, एक तरफ भारत और श्रीलंका (IND vs SL) 3 टी20 और 3 वनडे मैच खेलने जा रहे हैं।
- सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से टी20 से होगी। वहीं दूसरी तरफ कनाडा की टी20 लीग 25 जुलाई से शुरू होने जा रही है।
- इस टी20 लीग के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं।
- पाकिस्तान के स्टार क्रिकेटर बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को बोर्ड ने ग्लोबल टी20 कनाडा में हिस्सा लेने के लिए एनओसी देने से मना कर दिया है।
- इससे पहले नसीम शाह को द हंड्रेड में हिस्सा लेने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं दिया गया था।
- ऐसा पीसीबी की ओर से इसलिए किया जा रहा है क्योंकि पाकिस्तान टीम का अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम काफी व्यस्त है।
पीसीबी ने पाक खिलाड़ियों को एनओसी देने से किया इनकार
- भारत बनाम श्रीलंका (IND vs SL) व्हाइट बॉल सीरीज के बीच पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने अपने बयान में कहा- पीसीबी को ग्लोबल टी20 इवेंट के लिए बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी समेत अन्य खिलाड़ियों से एनओसी के अनुरोध मिले थे।
- तीनों खिलाड़ियों के साथ-साथ राष्ट्रीय चयन समिति से परामर्श के बाद अगस्त 2024 से मार्च 2025 के दौरान पाकिस्तान के व्यस्त कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए उनके अनुरोधों को खारिज करने का फैसला किया गया है।
- टीम को तीनों खिलाड़ियों की 8 महीने तक जरूरत होगी।
- इसलिए इस लीग को छोड़ दें। ताकि वे सीजन के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ मानसिक और शारीरिक स्थिति में रहें,
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का शेड्यूल
- जानकारी के लिए बता दें कि पाकिस्तान का अगला अंतरराष्ट्रीय दौरा बांग्लादेश है, जहां वे 21 अगस्त से 3 सितंबर तक दो टेस्ट मैच खेलेंगे।
- इंग्लैंड अक्टूबर में तीन टेस्ट मैच खेलने के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगा, जिसके बाद पाकिस्तान 4 से 18 नवंबर तक तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेलने के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगा।
- वनडे सीरीज पाकिस्तान के लिए इसलिए अहम है, क्योंकि अगले साल होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आयोजन पाकिस्तान में ही होना है।
- ऐसे में पाकिस्तान को अपने घर में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
ये भी पढ़ें : सूर्यकुमार यादव के खिलाफ उतरा टीम इंडिया का ये खिलाड़ी, बोला- हार्दिक पांड्या ही थे इसके असली हकदार लेकिन गंभीर…