पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को क्रिकेट जगत में अपने एक कोच की वजह से शर्मसार होना पड़ा है. इन दिनों अपने खेल को लेकर विश्वभर में चर्चा बटोर रही पाकिस्तान टीम अब शर्मिंदगी झेल रही है. हाल ही में आ रही खबरों की माने तो कोच पर यौन शोषण का आरोप लगाया गया है. जिसके बाद उसे बोर्ड ने निलंबित करने का फैसला किया है. क्या है पीसीबी (PCB) से जुड़ी ये बड़ी खबर आइये जानते हैं इस रिपोर्ट के जरिए...
कोच की वजह से शर्मसार हुआ PCB
दरअसल मुल्तान रीजन के कोच नदीम इकबाल अपने करियर के दौरान एक तेज गेंदबाज के तौर पर जाने जाते थे और उन्होंने उसी टीम के लिए प्रथम श्रेणी में डेब्यू किया था. जिसमें तेज गेंदबाज वकार यूनिस जैसे दिग्गज क्रिकेटर भी शामिल थे. पीसीबी (PCB) के एक अधिकारी ने उन पर लगे आरोपों को सही करार देते हुए बताया कि उन्होंने इस मामले की जांच शुरू कर दी है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या नदीम ने बोर्ड के साथ अपनी नौकरी की शर्तों का उल्लंघन किया है या नहीं.
50 साल के नदीम के क्रिकेट करियर की बात करें तो उन्होंने पाकिस्तान के लिए 80 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं. अपने दौर में वो वकार जैसे पूर्व घातक तेज गेंदबाज से भी ज्यादा खतरनाक माने जाते थे. एक मुकाबले में उन्होंने कराची में नेशनल बैंक की टीम को 20 रन पर आउट किया था. इस दौरान नदीम ने 7 विकेट अपने नाम किए थे. महिला खिलाड़ी ने अब इसी कोच के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
PCB के अधिकारी ने इस मामले पर जांच को लेकर दी जानकारी
हाल ही में पीड़ित महिला खिलाड़ी ने अपने जारी किए गए बयान में कहा कि वह कुछ साल पहले मुल्तान में पीसीबी महिला ट्रायल के लिए गई थीं जब नदीम उस टीम के कोच थे. महिला खिलाड़ी ने एक के जरिए दावा करते हुए कहा कि,
'वह महिला टीम में मुझे चुनने और बोर्ड (PCB) में नौकरी दिलाने के वादे के साथ मेरे पास आए. लेकिन, समय के साथ वह मेरा यौन शोषण करता रहा और अपने दोस्तों को भी शामिल करता रहा. उसने मेरा वीडियो भी बनाया और बाद में ब्लैकमेल करता रहा.'
पीसीबी के एक अधिकरी ने इस बारे में बात करते हुए कहा,
'जाहिर तौर पर हम ऐसी कोई आपराधिक जांच नहीं कर सकते जो पुलिस को करनी है. लेकिन, हमारी जांच से पता चलेगा कि क्या उसने हमारे साथ अनुबंध की शर्तों का उल्लंघन किया है.'
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब किसी महिला क्रिकेटर ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. साल 2014 में भी 5 साल पहले महिला क्रिकेटरों ने मुल्तान क्रिकेट क्लब के अधिकारियों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. ऐसे में अब पीसीबी (PCB) इस मामले पर क्या कदम उठाता है वो देखने वाली बात होगी.