टीम इंडिया को पाकिस्तान बुलाने के लिए PCB ने की अजीबो-गरीब पेशकश, जानकर आपकी भी छूट जाएगी हंसी

Published - 19 Oct 2024, 08:43 AM

टीम इंडिया को पाकिस्तान बुलाने के लिए PCB ने की अजीबो-गरीब पेशकश, जानकर आपकी भी छूट जाएगी हंसी
टीम इंडिया को पाकिस्तान बुलाने के लिए PCB ने की अजीबो-गरीब पेशकश, जानकर आपकी भी छूट जाएगी हंसी

PCB: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का आयोजन फरवरी में होना है. जिसकी मेहजबानी का मौका पाकिस्तान को दिया गया है. जिसके लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने तैयारियां भी शुरू कर दी हैं. पाकिस्तान में स्टेडियमों का रिनोवेशन का काम भी चल रहा है. लेकिन, उससे पहले टीम इंडिया को लेकर स्थिति क्लियर नहीं कि भारत अपने मुकाबले पाकिस्तान में खेलेगा या फिर एशिया कप 2023 की तरह हाइब्रिड मॉडल पर खेल सकता है. लेकिन, पीसीबी की कोशिश है कि भारत अपने सभी मैच पाकिस्तान की सरजमीं पर ही खेले. उसके लिए उन्होंने भारतीय क्रिकेट बोर्ड को नया प्रस्ताव दिया है.

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए PCB ने भारत को दिया ये नया प्रस्ताव

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए PCB ने भारत को दिया ये नया प्रस्ताव

टीमं इंडिया का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में हिस्सा लेने जाएगी या नहीं. यह बात बीसीसीआई नहीं बल्कि भारतीय सरकार तय करेगी. बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला इस पर अपना रुख साफ कर चुके हैं. वहीं दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) टर्नामेंट के सभी मुकाबले में पाकिस्तान से बाहर जाने के पक्ष में नहीं हैं.

उनकी कोशिश है टीम इंडिया पाकिस्तान आए और यहीं मैच खेले. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक PCB ने BCCI को नया सुझाव दिया है कि टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले पाकिस्तान में खेले. अगर, टीम पाकिस्तान नहीं रुकना चाहती है तो वह दिल्ली या चंड़ीगढ़ वापस लौट सकते हैं.

भारत ने ठुकराया PCB का सुझाव

भारत ने ठुकराया PCB का सुझाव

भारतीय क्रिकेट बोर्ड को पीसीबी का चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) से जुड़ा ये नया प्रस्ताव पसंद नहीं आया है. रिपोर्ट की मानें तो भारत ने पाकिस्तान के सुझाव को ठुकरा दिया है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या फिर इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी. खबर यह भी है कि जय टीम इंडिया के सभी मुकाबलों को दुबई में करा सकते हैं. फिलहाल स्थिति क्लियर नहीं हैं कि ऊंट किस करवट बैठेगा.

इस दिन होगी भारत-पाक की भिड़ंत

इस दिन होगी भारत-पाक की भिड़ंत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में 8 टीमें हिस्सा लेगी. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 21 फरवरी से होगी, जबकि फाइनल मैच 14 मार्च को खेला जाएगा. वहीं जबकि इस टूर्नामेंट का सबसे हाइ प्रेफाइल और हाईवोल्टेज मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच 27 फरवरी को खेला जाएगा. उस महामुकाबले पर पूरी दुनिया की निगाहें रहने वाली है. जबकि दोनों टीमें एक दूसरे के आमने-समाने होगी.

यह भी पढ़े: ''तुम्हारी घटिया सोच...'' Babar Azam के बचाव में उतरा उनका सबसे बड़ा दुश्मन खिलाड़ी, ट्रोल करने वालों को सुनाई खरी-खरी

Tagged:

IND vs PAK PCB bcci champion trophy 2025