PCB के नए बोर्ड ने जिसे नहीं समझा किसी लायक, उसी पाकिस्तानी खिलाड़ी ने छोड़ा देश, अब ऑस्ट्रेलिया ने किया अपनी टीम में शामिल

author-image
Rubin Ahmad
New Update
pcb ignored pakistani player imad wasim and signed a new contract with australia melbourne stars team

PCB: विश्व कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) में उथल-पुथल सी मच गई. पाकिस्तान लौटते ही बाबर आजम से कप्तानी छिन ली गई. क्रिकेट बोर्ड में अचानक तब्दीलियां कर दी गई. पूरे कोचिंग स्टॉफ को बदल दिया गया. वहीं लंबे समय से पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी उम्मीद करने वाले 34 साल के ऑल राउंडर ने संन्यास लेकर सबको चौंका दिया. क्योंकि नए सिलेक्शन कमेटी ने इस पाकिस्तानी खिलाड़ी को वापसी कोई उम्मीद की किरण नजर नहीं आई. इसलिए उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट करना उचित समझा.

PCB ने इस खिलाड़ी की वापसी के दरवाजे कर दिए थे बंद

PCB

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) पूरी तरह से बदल चुका है. मोहम्मद हफीज को टीम का डायरेक्टर बना दिया गया. इंजमाम उल हक की जहग वहाब रियाज को चयन समिति का मुख्य चयनकर्ता नियुक्त किया गया है. ऊमर गुल को तेज गेंदबाजी कोच, शहीद अजमल को स्पिनर कोच नियुक्त किया गया. यह सारे बदलाव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज से पहले किए गए,नए बोर्ड ने पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) से कोई संपर्क नहीं किया. यह खिलाड़ी काफी लंबे समय टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठा था.

ऑस्ट्रेलिया के साथ साइन किया नया कॉन्ट्रैक्ट

publive-image Imad Wasim

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम से बार बार नजर अंदाज किए जाने के बाद इमाद वसीम (Imad Wasim) 24 नवंबर  2023 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. मगर उन्होंने पाकिस्तान को बड़ा झटका देते हुए ऑस्ट्रेलियन प्रीमियर लीग BBL के साथ नया कॉन्ट्रैक्ट कर लिया है. बता दें कि क्रिसमस के बाद वसीम मेलबर्न स्‍टार्स की तरफ से बिग बैश लीग (BBL) में खेलते हुए नजर आएंगे.

Imad Wasim ने हाल ही में लिया था संन्यास

publive-image Imad Wasim

पाकिस्तानी ऑलराउंडर इमाद वसीम (Imad Wasim) ने अपना आखिरी वनडे मैच 2020 में खेला था. यह खिलाड़ी पिछले 3 साल से वापसी की इंतार कर रहा था. मगर इस खिलाड़ी के सब्र का बांध टूट गया. उन्होंने 24 नवंबर  2023 को इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया. इमाद ने करीब 8 सालों तक पाकिस्तान के लिए वनडे और टी20 क्रिकेट खेला. इमाद ने पाक टीम के लिए 66 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले है जिसमें उन्होंने 486 रन बनाए. इसके अलावा गेंदबाजी करते हुए उन्होंने 66 विकेट भी अपने नाम किए.

यह भी पढ़ेजिस खिलाड़ी को रोहित-द्रविड़ ने टीम से निकाल फेंका बाहर, उसी ने विजय हजारे ट्रॉफी में मचाया कोहराम, ले रहा है विकेट पर विकेट

PCB BBL Imad Wasim