पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 के बीच फिर दिखाई अपनी औकात, अब इस वजह से ICC से कर दी टीम इंडिया शिकायत, गुस्से में फैंस

author-image
Nishant Kumar
New Update
pcb has filed a complaint to the icc for inappropriate behaviour by the ind vs pak ahmedabad crowd

IND vs PAK: 14 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान के बीच हाईवोल्टेज मैच हुआ। इस मैच में पाकिस्तान को शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ पाकिस्तान को टीम इंडिया ने लगातार वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में आठवीं बार हराया है। इस हार के बाद पाकिस्तानी खेमे में हार की तिलमिलाहट देखने को मिल रही है। इस बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने इंटरनेशनल क्रिकेट परिषद यानि आईसीसी का दरवाजा खटखटाया है।

IND vs PAK मैच को लेकर पीसीबी ने की आईसीसी से शिकायत

भारत-पाकिस्तान के बीच 15 अक्टूबर को होगा महामुकाबला, PCB ने जिस बात का जताया था डर, ICC ने वही कर दिया पाक को झटका

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)का कहना है कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK ) मैच के दौरान पाकिस्तान टीम के साथ बदसलूकी हुई। उन्होंने इसकी शिकायत आईसीसी से की है। इसके साथ ही पीसीबी ने पाकिस्तानी प्रशंसकों के लिए वीजा नीति की अनुपस्थिति के संबंध में आईसीसी से शिकायत की है। क्रिकेट विश्व कप में शनिवार को हुए दो चिर-प्रतिद्वंद्वी मैच में मेजबान टीम भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ अपनी जीत का अंतर 8-0 कर लिया है।

पीसीबी ने की आईसीसी से शिकायत

PCB annual contract 2022-23

मैच के दो दिन बाद पीसीबी (PCB)ट्विटर ने कहा कि उसने इसकी शिकायत की है। इस दौरान पीसीबी ने पाकिस्तानी पत्रकारों के लिए वीजा में देरी को लेकर आईसीसी के पास एक और औपचारिक शिकायत दर्ज की और मैदान पर प्रशंसकों के अनुचित व्यवहार के बारे में भी चिंता जताई।

"पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान के पत्रकारों के लिए वीजा में देरी और विश्व कप 2023 के लिए पाकिस्तान प्रशंसकों के लिए वीजा नीति की अनुपस्थिति के संबंध में आईसीसी को एक और औपचारिक शिकायत सौंपी है। इस बीच, पीसीबी ने 14 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK ) के बीच हुए मैच के दौरान पाकिस्तान टीम को निशाना बनाते हुए अनुचित व्यवहार के संबंध में भी शिकायत दर्ज की है."

भारत-पाकिस्तान मैच में लगे थे 'जय श्री राम' के नारे

आपको बता दें कि भारत और पाकिस्तान (IND vs PAK ) के बीच मैच देखने के लिए लाखों प्रशंसक मौजूद थे। पाकिस्तानी प्रशंसकों को वीजा नहीं मिलने के कारण भारतीय टीम का समर्थन करने वाले प्रशंसकों की संख्या अधिक है। इस मैच के दौरान के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए हैं। एक वीडियो में मोहम्मद रिजवान और पाकिस्तानी खिलाड़ी 'जय श्री राम' के नारे लगाते नजर आ रहे हैं। ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB)ने इन्हीं तमाम तरह के मुद्दों की शिकायत आईसीसी से की है।

ये भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 के बीच टीम इंडिया में शामिल किए गए भुवेनश्वर कुमार! इस खिलाड़ी बने रिप्लेसमेंट

team india Pakistan Cricket Team PCB IND vs PAK