PCB ने Asia Cup 2023 के लिए किया टीम का ऐलान
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यानी PCB ने एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के लिए पाकिस्तान क्रिकेट टीम A का ऐलान कर दिया है. दरअल ये ऐलान पीसीबी ने अगले महीने खेले जाने वाले एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान ए टीम की घोषणा की है.
बता दें कि इस टूर्नामेंट से पहले श्रीलंका में एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप (ACC Men's Emerging Asia Cup 2023) का आयोजन किया जाएगा. जोकि 14 जुलाई से 23 जुलाई तक खेला जाएगा. जिसमें 8 टीमों हिस्सा ले रही है. मेगा इवेंट में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश और नेपाल जैसी टीमें शामिल होगी.
बाबर आजम नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान
पाकिस्तान टीम के लिए इस साल डेब्यू करने वाले मोहम्मद हारिस (Mohammad Haris) एशिया कप 2023 ( (Asia Cup 2023) के पाकिस्तान ए टीम का कप्तान बनाया गया है. बता दें कि पाकिस्तान ए गत चैंपियन है. लेकिन मोहम्मद हारिस पहली बार इस टीम केलिए कप्तानी करते हुए नजर आएंगे. जबकि ओमैर बिन यूसुफ (उप-कप्तान) नियुक्त किया है. जबकि इस टीम में तेज गेंदबाज मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहनवाज दहानी भी खेलते हुए नजर आएंगे.
PCB has announced the squad for the ACC Men's Emerging Asia Cup 2023, which is set to be played next month.#PCB pic.twitter.com/VrfvJiS5mD
— CricTracker (@Cricketracker) June 23, 2023
एसीसी मेन्स इमर्जिंग एशिया कप के लिए पाकिस्तान की टीम: मोहम्मद हारिस (कप्तान, विकेटकीपर), ओमैर बिन यूसुफ (उप-कप्तान), अमद बट, अरशद इकबाल, हसीबुल्लाह, कामरान गुलाम, मेहरान मुमताज, मुबासिर खान, मोहम्मद वसीम जूनियर, कासिम अकरम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, शाहनवाज दहानी, सुफियान मुकीम और तैयब ताहिर.