BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच इन दिनों जबरदस्त टकराव चल रहा है. विवाद एशिया कप 2023 को लेकर शुरु हुआ था जिसकी लपटें अब वनडे विश्व कप 2023 तक पहुँच चुकी हैं. बता दें कि एशिया कप 2023 का आयोजन पाकिस्तान में होना है जबकि वनडे विश्व कप की मेजबानी भारत कर रहा है.
टीम इंडिया ने सुरक्षा कारणों से एशिया कप खेलने पाकिस्तान जानें से मना कर दिया है इसके जवाब में पाकिस्तान ने भी ODI WC 2023 खेलने के लिए भारत आने से मना कर दिया है. अब इस हां ना की कहानी में एक नया मोड़ आ गया है. आईए बताते हैं क्या है पूरा मामला.
ICC में हुई पाकिस्तान की फजीहत
भारत (BCCI) द्वारा एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान जाने से इनकार के फैसले के बाद हाल ही में ICC की बैठक में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने भी सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए पाकिस्तान क्रिकेट टीम को वनडे वर्ल्ड कप के लिए भारत भेजने से इनकार कर दिया. एक रिपोर्ट ये भी आई थी कि पाकिस्तान अपने मैच बांग्लादेश में खेलेगा. लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, पाकिस्तान द्वारा अपने वर्ल्ड कप मैच को बांग्लादेश में खेलने के प्रस्ताव को ICC ने कई अहमियत ही नहीं दी और इसे अनसुना कर दिया. जिससे पाकिस्तान की एक बार फिर फजीहत हुई.
ये है रिपोर्ट की सच्चाई
वनडे विश्व कप में पाकिस्तान के मैच बांग्लादेश में होंगे इसकी सच्चाई कुछ और है. दरअसल, ICC द्वारा पाकिस्तान की मांग को ही अनसुना कर दिया है और नई रिपोर्ट ये है कि पाकिस्तान के जितने भी मुकाबले होंगे वो भारत में ही होंगे और ये मुकाबले दिल्ली और चेन्नई में कराए जा सकते हैं. हालांकि न ही बीसीसीआई (BCCI) और न ही ICC की तरफ से इस संबंध में कोई स्पष्ट बयान दिया गया है.
एशिया कप भी हाथ से जा सकता है
इसी बीच एक और बड़ी खबर ये है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) में पाकिस्तान ने एशिया कप पाकिस्तान में कराने और भारत के मैच किसी दूसरे देश में कराने का जो प्रस्ताव रखा था वो प्रस्ताव भी खारिज हो सकता है. इसकी वजह है कि एशिया कप में भाग लेने वाली अन्य टीमें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस प्रस्ताव को मानने में सक्षम नहीं हैं. इन घटनाओं के बाद तो बस यही कहा जा सकता है कि वनडे विश्व कप के लिए पाक को भारत तो आना ही होगा एशिया कप की मेजबानी पर से खतरा अभी भी नहीं टला.