New Update
Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम की चर्चा क्रिकेट जगत में आम हो चुकी है. एक समय पर ये टीम अपनी रफ्तारभरी गेंदबाजी और जबरदस्त टीम कॉम्बिनेशन, प्रदर्शन के लिए जानी जाती थी. लेकिन, कप्तान बाबर आजम ने जब से इस टीम की कमान संभाली है उसके बाद से तो ये टीम परफॉर्मेंस या जीत की वजह से नहीं बल्कि अपनी ही टीम में चल रही राजनीति की वजह से सुर्खियों में रहती है.
टी20 वर्ल्ड कप 2024 में शर्मनाक तरीके से टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पीसीबी और खिलाड़ियों के बीच हलचल मची हुई है. अब हालात ये आ गए हैं कि बाबर आजम (Babar Azam), शाहीन अफरीदी और मोहम्मद रिजवान का बोर्ड ने दाना पानी बंद करने का ऐलान कर दिया है.
बाबर-रिजवान और शाहीन पर पाक बोर्ड ने लिया बड़ा एक्शन
- टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान टीम सुपर-8 के लिए भी क्वालिफाई नहीं कर पाई थी और इस टूर्नामेंट से बहुत जल्दी टीम का सफर खत्म हो गया था. इसके बाद चारों तरफ इन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटरों ने ही अपने खिलाड़ियों को खूब फटकार लगाई थी और गुस्सा भी निकाला था.
- अब शायद यही वजह है कि पीसीबी ने बाबर आजम (Babar Azam), मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी को ग्लोबल कनाडा लीग के लिए एनओसी देने से साफ इनकार कर दिया है.
PCB ने इस वजह से तीनों खिलाड़ियों को नहीं दिया NOC
- इससे पहले भी बोर्ड ने द हंड्रेड के लिए नसीम शाह को NOC नहीं दिया था, जिसे लेकर काफी चर्चा भी हुई थी. हाल ही में इस मामले में ऑफिशियल बयान जारी करते हुए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कहा, PCB को बाबर आजम (Babar Azam), मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी से ग्लोबल टी20 लीग खेलने के लिये एनओसी देने की रिक्वेस्ट आई थी.
- लेकिन अगस्त 2024 से मार्च 2025 तक पाकिस्तान के व्यस्त क्रिकेट शेड्यूल को ध्यान में रखते हुए तीनों खिलाड़ियों और सेलेक्टर्स से बातचीत करने के बाद उनका अनुरोध खारिज करने का फैसला किया गया है. इस अवधि में पाकिस्तान को आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के 9 मैच और आगामी साल में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खेलनी है.
- आपको बता दें कि ग्लोबल कनाडा लीग का आगाज 25 जुलाई से होने जा रहा है जो 11 अगस्त तक खेला जाएगा. लेकिन बोर्ड ने साफ मना कर दिया है कि उनके खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेंगे.
- इस बारे में आगे पाकिस्तान बोर्ड ने सफाई देते हुए कहा कि, बाबर आजम (Babar Azam), मोहम्मद रिजवान और शाहीन अफरीदी तीनों ही पाक टीम के मुख्य खिलाड़ी हैं और तीनों ही सभी प्रारूप में खेलते हैं. अगले 8 महीने में काफी क्रिकेट खेली जानी है और तीनों की टीम को ज्यादा जरूरत होगी यही कारण है कि इन्हें NOC नहीं दी जा रही है.
बोर्ड ने अपनी ही नियमों का किया उल्लंघन
- फिलहाल पीसीबी के ओर से अचानक लिए गए फैसले में क्या सिर्फ यही वजह है कि वाकई टीम के व्यस्त शेड्यूल की वजह से बाबर आजम (Babar Azam) समेत तीनों खिलाड़ियों को अनापत्ति प्रमाण पत्र देने से मना किया गया है. या फिर वर्ल्ड कप 2024 में टीम के खराब प्रदर्शन की वजह से बोर्ड ने ये निर्णय लिया है.
- इस बारे में कुछ भी कह पाना जल्दबाजी होगी. लेकिन, पाकिस्तान बोर्ड के इस रवैये के बाद इन खिलाड़ियों पर क्या असर होगा. ये भी बड़ा सवाल है. दरअसल ऐसी खबरें आई हैं कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ी एनओसी से जुड़ी शर्तों को मानने के लिए तैयार नहीं थे यही कारण है कि वनडे विश्व कप 2023 से पहले भी कई खिलाड़ियों ने पीसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट पर साइन करने से साफ मना कर दिया था.
- रिपोर्ट्स थीं कि पाकिस्तान टीम के खिलाड़ियों ने ये शर्त रखी थी कि उन्हें दुनियाभर की टी20 लीग में खेलने की इजाजत दी जाए. हालांकि पीसीबी खिलाड़ियों की इन शर्तों को मानने को राजी नहीं था इसलिए काफी विवाद भी देखने को मिला.
- लंबे ड्रामे के बाद दोनों में आपसी समझौता हुआ था. लेकिन, अब फिर से पीसीबी के एनओसी रद्द करने के फैसले से बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, शाहीन अफरीदी के साथ ही टीम में फूट पड़ सकती है.
यह भी पढ़ें: मोहम्मद शमी ने कर दी अमित मिश्रा की बोलती बंद, विराट कोहली के खिलाफ बोलने पर दिया मुंहतोड़ जवाब