''कुत्ते को घी और पाकिस्तान को इज्जत हजम नहीं होती'', भारत को दुश्मन मुल्क कहने पर बुरी तरह फंसे PCB अध्यक्ष, फैंस ने निकाला गुस्सा 

author-image
Rubin Ahmad
New Update
Zaka Ashraf: ''कुत्ते को घी और पाकिस्तान को इज्जत हजम नहीं होती'', भारत को दुश्मन मुल्क कहने पर बुरी तरह फंसे PCB अध्यक्ष

Zaka Ashraf: पाकिस्तान क्रिकेट टीम साल 2016 के बाद पहली बार भारत आई है. एयरपोर्ट से लेकर होटल में पाकिस्तानी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया. भारत की मेहमानवाजी को देखकर पाकिस्तानी खिलाड़ी भी दंग रह गए.

इस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष जका असरफ (Zaka Ashraf) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. जिसमें उन्होंने भारत को ''दुश्मन मुल्क'' (Dhusman Mulk) कहा है. उनके इस विवादास्पत बयान से भारतीय फैंस का खून खौल गया. जिसके बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर जमकर भड़ास निकाली.

Zaka Ashraf अपने बयान पर बुरी तरह फंसे

publive-image Zaka Ashraf

पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने भारत पहुंचकर प्रैक्टिस शुरु कर दी है. सभी खिलाड़ी विश्व कप की तैयारियों में जुट गए हैं. इस दौरान PCB अध्यक्ष जका असरफ (Zaka Ashraf) का नफरत भरा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है. उनका यह वीडियो ऐसे वक्त पर सामने आया है. जब भारत पहुंचने पर जहां पाकिस्तानियों खिलाड़ियों पर दिल खोलकर प्यार लुटाया गया.

दूसरी ओर जका असरफ का दिल तोड़ देने वाला बयान सामने आया है. वीडियो में जका असरफ (Zaka Ashraf) साफ-साफ यह कहते हुए सुना जा सकता है कि ''मेरा मकसद यह कि जब खिलाड़ी दुश्मन मुल्क या विदेश में खेलने जाए तो उनके अंदर आत्मविश्वास होना चाहिए. उन्हे खुलकर सपोर्ट करे ताकि वह अच्छा प्रदर्शन कर सकें.''

उनका यह बयान साफ तौर से भारत की ओर इशारा करता है. क्योंकि पाकिस्तान की टीम भारत में विश्व कप खेलने आई. उनके इस बयान से अंदाजा लगया जा सकता है कि भारत को ही दुश्मन मुल्क बता रहे हैं.  उनके इस बयान से भारतीय फैंस भड़क गए और सोशल मीडिया पर उन पर जमकर गुस्सा निकाला.

सोशल मीडिया पर फैंस ने दिखाई औकात

https://twitter.com/Kriti_Sharma01/status/1707625910957130000

https://twitter.com/candour0/status/1707596227758661836

यह भी पढ़ेविश्व कप से पहले रोहित शर्मा के साथ हुआ बड़ा हादसा, कोर्ट-पुलिस तक पहुंचा मामला, किसी दुश्मन के साथ भी ना हो ऐसा

Pakistan Cricket Team PCB Zaka Ashraf