pcb chief zaka ashraf gave statement on babar azam future as a captain of pakistan cricket team

Babar Azam: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान बाबर आजम के लिए विश्व कप 2023 (World Cup 2023) अबतक बहुत ही निराशाजनक रहा है. न्यूजीलैंड के खिलाफ डीएलएस नियम के तहत मिली जीत के छोड़ दें तो पाकिस्तान के लिए इस विश्व कप में अबतक कुछ अच्छा नहीं रहा है. बाबर आजम (Babar Azam) बतौर बल्लेबाज तो प्रभावित करने में असफल रहे ही हैं उनकी कप्तानी भी बेहद निम्न स्तर की रही है. यही वजह है कि उनकी कप्तानी पर तलवार लटक रही है और विश्व कप के बाद इस पर अहम फैसला लिया जाएगा. इसके बारे में खुद पीसीबी ने बीच वर्ल्ड कप 2023 साफ कर दिया है. क्या कुछ है पूरा मामला आइये जानते हैं.

वर्ल्ड कप खत्म होते ही जाएगी बाबर की कप्तानी!

Babar Azam (6)
Babar Azam

पाकिस्तान विश्व कप 2023 में 8 में से 4 मैच हार चुका है. उसके सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद तो है लेकिन वो भी तब जब दूसरी टीमों का सहयोग मिले. टी 20 विश्व कप के सेमीफाइनल में भी पाकिस्तान नीदरलैंड की बदौलत पहुँचा था. टी 20 विश्व कप 2021 के सेमीफाइनल में पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया से हारा था. साथ ही एशिया कप 2022 और 2023 में भी बाबर बतौर कप्तान फ्लॉप रहे हैं. इन सभी टूर्नामेंट में कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ही थे. ऐसे में पूरी संभावना है कि विश्व कप 2023 के बाद बाबर को कप्तानी से हटाया जा सकता है. पाकिस्तानी मीडिया में भी ये चर्चा इन दिनों आम है.

जका अशरफ ने दिया बड़ा बयान

Zaka Ashraf
Zaka Ashraf

बाबर आजम (Babar Azam) को कप्तानी से हटाने के पीछे माना जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड मैनेजमेंट कमेटी के हेड जका अशरफ (Zaka Ashraf) परदे के पीछे से बड़ी भूमिका निभा रहे हैं लेकिन इस मुद्दे पर उनका कहना था,  ‘इसपर मैं फैसला नहीं लूंगा. हमारे पास एक तकनीकी समिति है जिसमें मिस्बाह उल हक और मोहम्मद हफीज शामिल हैं. हम उनकी सलाह के आधार पर आगे बढ़ेंगे. इसपर सिर्फ अकेले चयरमैन फैसला नहीं लेगा.’ 

कौन हो सकता है पाकिस्तान टीम का नया कप्तान?

Sarfaraz Ahmed
Sarfaraz Ahmed

बाबर आजम (Babar Azam) की कप्तानी तभी बच सकती है जब वो ये टूर्नामेंट जीते जो की मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए नामुमकिन लगता है. ऐसे में उनकी कप्तानी जानी तय है. ऐसे में विश्व कप के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अलग अलग फॉर्मेट के मुताबिक कप्तानों की नियुक्ती भी कर सकती है. खबरों के मुताबिक टेस्ट में सरफराज अहमद, वनडे में शान मसूद तथा टी 20 की कप्तानी शाहीन अफरीदी या फिर मोहम्मद रिजवान को सौंपी जा सकती है.

ये भी पढ़ें- ग्लेन मैक्सवेल का तूफानी दोहरा शतक देख विराट कोहली के फूले हाथ-पांव, सोशल मीडिया पर खुद किया चौंका देने वाला पोस्ट