पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी के अचानक निधन से मची सनसनी, सदमे में पूरी पाक टीम, फैंस भी हुए मायूस

author-image
Nishant Kumar
New Update
PCB: पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी के अचानक निधन से मची सनसनी, सदमे में पूरी पाक टीम, फैंस भी हुए मायूस

PCB: पाकिस्तान के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज और पीसीबी के पूर्व अध्यक्ष इजाज बट का गुरुवार, 3 अगस्त को लाहौर में 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। बता दें कि वो शख्स है,जिन्होंने 2008 में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की अध्यक्षता भी की थी और 19के दशक में पाकिस्तान की तरफ से क्रिकेट भी खेला था। 1959 में कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू करने वाले इस खिलाड़ी ने पकिस्तान के लिए आठ टेस्ट खेले, जिसमें उनका आखिरी टेस्ट 1962 में ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ था।

PCB चीफ जका अशरफ ने श्रद्धांजलि दी

 PCB , PCB chief , Ijaz Butt , Zaka Ashraf

लगभग 20 साल बाद, बट को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम मैनेजर के रूप में नियुक्त किया गया। साथी ही दो मौकों पर चयन समिति का नेतृत्व भी किया गया। बट ने 1984 से 1988 तक पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड - पीसीबी(PCB) के पूर्ववर्ती - के सचिव के रूप में भी कार्य किया। अब उनके निधन पर पीसीबी के मौजूदा अध्यक्ष जका अशरफ ने बोर्ड की ओर से इजाज बट को श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “पीसीबी की ओर से, मैं श्री इजाज बट के दुखद निधन पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करना चाहता हूं।

जका अशरफ ने कहा

Zaka Ashraf

साथ हो उन्होंने आगे कहा "मुझे उन्हें व्यक्तिगत रूप से जानने का सौभाग्य मिला, और मेरे मन में श्री बट के प्रति अत्यंत सम्मान के अलावा और कुछ नहीं है। मैं इजाज बट के परिवार और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं, और उन्हें आश्वासन देता हूं कि पाकिस्तान के लिए उनके योगदान के लिए उन्हें हमेशा याद किया जाएगा।"

इजाज बट के अध्यक्ष पद संभालते ही आतंकवादी हमला हुआ

जानकारी के लिए बता दें कि जब बट ने 2008 में पीसीबी (PCB) अध्यक्ष पद संभाला, तो उस दौरान पाकिस्तान क्रिकेट में काफी उथल पुथल हो गयी थी। उनके पद संभालने के पांच महीने बाद पाकिस्तान दौरे पर आई श्रीलंकाई टीम और मैच अधिकारियों पर आतंकवादी हमला हुआ था, जिसमें आठ लोग मारे गए। उस क्षण के कारण पाकिस्तान में लगभग एक दशक के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट पर प्रतिबंध लग गया था।

2010 में बट को एक नए मुद्दे जुझना पड़ा था

इसके बाद 2010 में बट को एक नए मुद्दे से भी जूझना पड़ा। 2010 का स्पॉट फिक्सिंग कांड, जहां कप्तान सलमान बट, मोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आमिर सहित तीन स्टार खिलाड़ियों ने अपने शर्मनाक कृत्यों से देश को शर्मसार किया। बाद में, सभी तीन खिलाड़ियों को संबंधित अवधि के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया, जबकि ईसीबी और पीसीबी (PCB) दोनों के बीच संबंध खराब हो गए थे।

PCB Zaka Ashraf