PCB: पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी के मैदान पर खेला गया था। इस मुकाबले में बांग्लादेश की टीम ने पाकिस्तान को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी। इस शर्मनाक हार बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया जा रहा है।
वहीं अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) द्वारा टीम से जुड़ा एक ऐसा बयान जारी किया गया है जिससे काफी बवाल मच सकता है। पीसीबी (PCB) की माने तो पाकिस्तान के पास अब टीम में शामिल करने के लिए युवा खिलाड़ी बचे ही नहीं है।
यह भी पढ़ेंः टीम इंडिया और अब उमरान मलिक को दलीप ट्रॉफी से भी किया बाहर, चयन करने के बाद सेलेक्टर्स ने किया हैरान
Artificial Intelligence से हो रहा है टीम सेलेक्शन
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के सचिव मोहसिन नकवी की माने तो इस समय पीसीबी के पास सीनियर खिलाड़ियों की रिप्लेसमेंट के लिए युवा खिलाड़ियों की कमी है। इसलिए टीम सेलेक्शन के लिए बोर्ड को AI का सहारा लेना पड़ा है। उन्होंने हाल ही में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए ये बयान जारी किया है।
क्या बोले Mohsin Naqvi?
बांग्लादेश से मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन (PCB Chairman) मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा,
"अभी तक पाकिस्तान क्रिकेट के पास खिलाड़ियों की कमी थी। इंजरी के बाद जब खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट की बात आती थी तो चयनकर्ता पीछ मुड़कर देखते थे तो उनको पास पर्याप्त खिलाड़ी नहीं होते थे। चैंपियंस कप के बाद हमारे पास सभी खिलाड़ियों का डाटा आ जाएगा। जिन 150 खिलाड़ियों का चयन किया गया है, उनमें से 80% एआई और 20% इंसानों द्वारा किया गया है। कोई भी इसे चुनौती नहीं दे सकता। हमने अपनी चयन समिति को लगभग 20% वेटेज दिया।"
मोहसिन नकवी ने आगे कहा,
"चैंपियंस कप सितंबर में समाप्त हो जाएगा और फिर सभी के रिकॉर्ड होंगे। अगर कभी किसी खिलाड़ी को रिप्लेस किया जाएगा तो हमारे पास खिलाड़ियों की लिस्ट होगी, जिसमें से हम चुन सकेंगे। मिस्बाह-उल-हक, सकलैन मुश्ताक, सरफराज अहमद, शोएब मलिक और वकार यूनिस टूर्नामेंट में 5 टीमों के मेंटॉर होंगे और घरेलू क्रिकेटरों को उनके खेल के स्तर को सुधारने में मदद करेंगे।"
पाकिस्तान को मिली थी करारी हार
पाकिस्तान क्रिकेट टीम (PCB) को बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज (PAK vs BAN) के पहले मुकाबले में 10 विकेट से करारी हार मिली थी। स मैच की दूसरी पारी में पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने टीम को काफी निराश किया था। जिसके चलते पूरी टीम दूसरी पारी में 146 रनों पर ही ढेर हो गई थी। इसी के साथ दो मैचों की इस सीरीज में पाकिस्तान की टीम 0-1 से पिछड़ गई है।
यह भी पढ़ेंः ‘6,4,4,4,4…,’ कप्तान रिंकू सिंह ने दिखाया धोनी वाला अवतार, मात्र 35 गेंदों में गेंदबाजों को बेहाल कर खत्म किया मैच